6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेफड़ों में रक्तसंचार खराब होने से भी आती खांसी

सर्द हवाओं के कारण सर्दी, जुकाम और खांसी जैसी दिक्कतें सभी लोगों को परेशान करती हैं। विशेषकर लंबे समय से यदि खांसी की समस्या हो तो सबसे ज्यादा बुजुर्ग परेशान हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Sharma

Dec 07, 2019

फेफड़ों में रक्तसंचार खराब होने से भी आती खांसी

फेफड़ों में रक्तसंचार खराब होने से भी आती खांसी

अधिक उम्र में अक्सर खांसी परेशान करती है। सर्दी के मौसम में तापमान घटने से जब शरीर में तरल तत्वों का स्त्राव बढ़ जाता है तो कफ की वृद्धि होने लगती है जिससे बार-बार खांसी आती है।
सांस लेने में दिक्कत
व्यक्ति को यदि हृदय से जुड़ी कोई समस्या है तो फेफड़ों में रक्तसंचार खराब हो जाता है जिससे भी बार-बार खांसी आती है। ऐसे में खांसी के साथ यदि सांस लेने में तकलीफ होती है तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें। इसके अलावा लंबे समय से धूम्रपान करने वालों और जिन्हें ठंड से एलर्जी होती है उनमें बार-बार होने वाली खांसी लक्षण के रूप में उभरकर आती है। इसलिए धूम्रपान छोड़ें और खुद को गर्म कपड़ों से ढककर रखें।
ठंडी चीजों से परहेज
मौसम में बदलाव से यदि खांसी शुरू हो गई है तो तड़के सुबह सैर करने की बजाय जब थोड़ी धूप आ जाए तक टहलने निकलें। खानपान में ठंडी चीजों से परहेज करें। गुनगुना पानी पीएं। समस्या गंभीर है तो एंटीएलर्जिक दवाएं देते हैं। बिना किसी कारण के दो हफ्ते से ज्यादा खांसी है तो टीबी की आश्ंाका हो सकती है, डॉक्टरी सलाह लें।
एक्सपर्ट : डॉ. सुनील सुथार, वृद्धजन मनोरोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज, भरतपुर