
Liver Problem Symptoms: Flu-signs increasing risk of cancer
खराब लाइफस्टाइल, फैटी-जंक फूड और शराब का अत्यधिक सेवन जलोदर यानी एसाइटिस बीमारी का कारण बनता है। इस बीमारी में पेट में बहुत ज्यादा पानी भरने लगता है। इसेस धीरे-धीरे पेट फूलने लगता है। ये लिवर की गंभीर बीमारी का संकेत होता है।
पेट में पानी भरना कई और समस्याओं को जन्म देता है। अगर समय रहते इसका इलाज न हो और लाइफस्टाइल के साथ डाइट में सुधार न किया जाए तो लिवर फेल हो सकता है। तो चलिए आज आपको जलोदर यानि एसाइटिस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताएं।
जलोदर के लक्षण- symptoms of ascites
पेट में पानी भरना सबसे अंत में होता है, लेकिन इससे पहले शरीर में जलोदर के लक्षण नजर आने लगते हैं। जी मचलाना, दम फूलना, थकान महसूस होना, भूख न लगना, बार-बार पेशाब लगना और कब्ज या बहुत कम पॉटी होना जैसे लक्षण दिखते हैं। लंबे समय तक जब इन संकेतों को नजर अंदाज करते हुए लाइफस्टाइल, डाइट या शराब के सेवन को बंद नहीं किया जताा है तो पेट में पानी का भरना शुरू होता है। एक समय पेट अपने अंतिम स्तर तक फूल जाता है और पेट में 20 से 25 लिटर तक पानी भर जाता है। ये लिवर सोरोसिस का लास्ट स्टेज होता है। खास बात ये है कि मरीज का शरीर बेहद कजोर और पतला लेकिन पेट अत्यधिक फूला रहता है।
जलोदर के कारण-Reason of ascites
शराब का बहुत ज्यादा पीना सबसे बड़ा कारण जलोदर का होता है। शराब पेट संबंधी बीमारियों का मुख्य कारक माना जाता है। इसके अतिरिक्त हेपेटाइटिस बी, पेट में संक्रमण, लिवर की नसों में रक्त का थक्का जमना और अग्नाशय में सूजन आदि भी जलोदर के कारण माने जाते हैं।
जलोदर से बचाव- Cure of ascites
इस बीमारी को लो फैट-हाई प्रोटीन डाइट, एक्सरसाइज और अल्कोहल से दूरी बनाकर कंट्रोल किया जा सकता है। पेट से पानी निकालने के लिए मेडिकल हेल्प और दवाएं काम आती हैं। वहीं रोजाना खाली पेट मेथी-पानी पीना, खाली पेट लहसुन खाना भी फायदेमंद माना जाता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
27 Apr 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
