scriptत्योहार में बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे गिफ्ट करें | avoid to gift chocolate to kids, give dry fruits, good for health | Patrika News
स्वास्थ्य

त्योहार में बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे गिफ्ट करें

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इसमें आपस में मिलना-जुलना बढ़ जाता है। लोग प्यार से बच्चों को टॉफी और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। यह उन्हीं बच्चों को ही दें जो फिजिकली रूप से ज्यादा एक्टिव हों।

जयपुरOct 22, 2019 / 04:19 pm

Hemant Pandey

त्योहार में बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे गिफ्ट करें

त्योहार में बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे गिफ्ट करें

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इसमें आपस में मिलना-जुलना बढ़ जाता है। लोग प्यार से बच्चों को टॉफी और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। यह उन्हीं बच्चों को ही दें जो फिजिकली रूप से ज्यादा एक्टिव हों।
टॉफी-चॉकलेट में अधिक मात्रा में आर्टीफिशियल स्वीटनर और कैलोरी होता है। पौष्टिक चीजें बिल्कुल नहीं होती हैं। इससे बच्चों में मोटापा बढऩे के साथ कम उम्र में डायबिटीज और हार्ट डिजीज की आशंका हो जाती है। इससे छोटे बच्चों में अस्थमा और एलर्जी का अटैक बढ़ सकता है। डार्क चॉकलेट में कैफीन की मात्रा अधिक होती है चॉकलेट अधिक खाने से बच्चों में तनाव, चिड़चिड़ापन बढ़ता है।
यह हो सकता है विकल्प
इनकी जगह बच्चों को मौसमी फल और सूखे मेवे गिफ्ट करें। इसेे खाने से बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है। बीमारियों से बचाव होगा। आप चाहें तो कम चीनी-घी की घर में बनीं मिठाइयां या फिर ड्रायफ्रूट् से बनी मिठाइयां गिफ्ट कर सकते हैं।
शिल्पा जोशी, सेलिब्रेटी डायटीशियन, मंबई

Home / Health / त्योहार में बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे गिफ्ट करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो