भोपालPublished: Jan 16, 2018 08:58:40 am
anil chaudhary
भाजपा की नई चिंता...
भोपाल। महाराष्ट्र के कोरेगांव हादसे के बाद दक्षिणी मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी संगठनों की सक्रियता अचानक बढ़ गई। ये संगठन भाजपा और सरकार के खिलाफ लामबंदी कर रहे हैं। इस मामले भाजपा के एक विधायक ने पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को सौंपी है। मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से के बैतूल, छिंदवाडा़, सिवनी, बालाघाट और बुरहानपुर जिले में पिछले दिनों भीमा कोरगांव हादसे की लपटें पहुंची थी। इसमें भी बुरहानपुर में तो सड़कों विरोध नजर आया था।