5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BLOOD SUGER : इन लक्षणों से भी हो सकता है ब्लड शुगर, जानिए कैसे करें बचाव

-Blood sugar symptoms and prevention methods -बार-बार भूख लगना, चक्कर आना और आंखों के आगे अंधेरा छाने जैसे लक्षण नजर आते हैं

2 min read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Jun 13, 2020

हाई ब्लड शुगर

हाई ब्लड शुगर

जयपुर. ब्लड शुगर की समस्या केवल डायबिटीज के रोगियों को ही हो ये आवश्यक नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति भी इसका शिकार हो सकता है। ब्लड शुगर यानी ग्लूकोज मुख्यत: शरीर को ऊर्जा देने का कार्य करता है। ऐसे में जब शरीर में इसका स्तर कम हो जाता है तो उस स्थिति को हाइपोग्लाइसेमिया कहा जाता है। सामान्य तौर पर शरीर में ग्लूकोज का स्तर 80-110 मिली/डीएल के बीच होता है और 90 मिली/डीएल को औसत ब्लड शुगर लेवल माना जाता है। आइए जानते हैं बीमारी की पहचान और बचाव के तरीके-

ये हैं ब्लड शुगर के लक्षण :
ब्लड शुगर से पीडि़त मरीजों को ज्यादा भूख लगने की शिकायत होती है। अगर खाना खाने के बावजूद भी आपको पेट खाली लगे या फिर जल्दी ही दोबारा भूख लग जाए तो ये शरीर में ग्लूकोज की कमी की ओर संकेत करता है। इसके अलावा, रात में नींद कम आना, बेचैनी होना और पसीना आना भी ब्लड शुगर लो होने के लक्षण हैं। इसके अलावा, शरीर में जब ग्लूकोज लेवल कम हो जाता है तो चक्कर आना व आंखों के सामने अंधेरा छा जाने जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा, चिड़चिड़ापन, पसीना आना, हाथ-पैर कांपना भी इस बीमारी के लक्षण हैं।

क्या होता है खतरा :
हाइपोग्लाइसेमिया बीमारी कई बार गंभीर रूप भी ले सकती है। इस बीमारी के कारण मरीजों को किडनी संबंधी परेशानी, हेपेटाइटिस, लिवर रोग, मेंटर इम्बैलेंस जैसी परेशानी हो सकती हैं। वहीं, मरीजों को हाइपोग्लाइसीमिया अटैक भी आ सकता है।

चीनी खाएं या नहीं : अमेरिकन डायबीटीज एसोसिएशन के अनुसार सामान्य तौर पर स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में 9 चम्मच से ज्यादा चीनी का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं, सेहतमंद महिलाओं को 6 चम्मच से अधिक शुगर नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा, ज्यादा देर भूखे रहने के कारण भी ब्लड शुगर लो हो सकता है।

क्या बरतें सावधानी:
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बीमारी के मरीजों को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर कुछ खा लेना चाहिए। वहीं, अगर ब्लड सुगर का स्तर इन मरीजों में बार-बार कम हो रहा हो तो अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन को शामिल करना चाहिए। अगर बेहोशी की परेशानी है तो तत्काल उपचार के लिए चॉकलेट या फ्रूट जूस का सेवन भी फायदेमंद होता है।