अगर आपकी कमर में लगतार दर्द बना रहता है और आपकी उम्र 40 पार है तो संभवत: इसका कारण गठिया हो। पीठ के निचले हिस्से में सूजन एवं दर्द गठिया के कारण होता है।
अगर आप बहुत अधिक एक्सरसाइज करते हैं या भारी वजन उठाते हैं तो संभव है इसके पीछे मांसपेशिया में खिंचाव या लिगामेंट्स में घिसाव हो रहा है। इससे भी कमर का दर्द बढ़ जाता है।
रीढ़ की हड्डी का ट्यूमर में कमर का दर्द एक लक्षण होता है। कई बार रीढ़ की हड्डी में टीबी होने पर भी कमर की मांसपेशियां और हड्डी कमजोर हो जाती है। ।
अगर आपको सही तरीके से नींद नहीं आती या नींद के लिए बिस्तर सही नहीं तो सुबह आपकी नींद टूटने के साथ कमर का दर्द भी सामने होगा। कमर दर्द से बचाव टिप्स एंड ट्रिक्स- Back Pain Prevention Tips And Tricks
- एक्सरसाज और मसाज के जरिये कमर की मांसपेशियों के खिंचाव, दर्द और ऐंठन को दूर किया जा सकता है।
- ज्यादा देर तक एक जगह बैठे हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर वॉक कर लें। अधिक लेटे रहने से बचें।
- झटके में न खड़े हों न बैठें या झुकें। कमर दर्द होने पर आगे की झुकने से बचें।
- कैल्शियम रिच फूड़ और विटामिन डी डाइट मे ंशामिल करें।
- रोजाना आप पीठ या कमर दर्द से आराम दिलाने वाली एक्सरसाइज करें।
- जमीन पर सोने की आदत डालें, इससे रीढ़ की हड्डी की समस्या भी दूर होगी।