
Celebrities Baby Food Diet, Really Lose Weight Fast?
बेबी फूड यानी छह महीने के बच्चों को दिया जाने वाला आहार क्या सच में वजन कम करने का आसानी और तेज तरीका होता है। बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बेबी फूड डाइट प्लान को फालो करते रहे हैं। अगर आप भी बेबी फूड का वेट लॉस फंडा अपनाने जा रहे हैं तो, आपको इससे जुड़े फायदे ही नहीं, नुकसान को भी जानना चाहिए और यह भी समझने की जरूरत है कि ये सही तरीका है वेट कम करने के लिए?
बेबी फूड डाइट क्या है- Baby Food Diet
बेबी फूड यानी वो डाइट जो शिशु के लिए होते हैं। वेट कम करने के लिए ऐसी ही डाइट ली जाती है। बेबी फूड डाइट में फल-सब्जिया, दाल-चावल या अन्य अनाज को बेहद कम नमक और चीनी से तैयार किया जाता है। लो कैलोरी, हाई प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरे बेबी फूड घर पर ही आसानी से बन जाते हैं।
क्यों वेट लॉस में होता है बेबी फूड कारगर- Why baby food is effective in weight loss
बेबी फूड बनाने में बहुत कम फैट, चीनी या नमक का यूज होता है। लो कैलोरी वाले ये फूड प्रोटीन रिच होते हैं, इसलिए इससे पेट देर तक भरा रहता है और भूख नहीं लगती। वहीं, कैलोरी भी इनमें बेहद कम होती है। ऐसे में ये डाइट वेट कम करने में कारगर साबित होती है।
वेट लॉस के लिए बेस्ट है बेबी फूड?- Is Baby Food Best For Weight Loss?
वेट कम करने का क्विक तरीका तो बेबी फूड होता है, लेकिन ये स्थाई तरीका नहीं। न ही ये लंबे समय तक लेना सही होता है। बेबी फूड लंबे समय तक बड़े अगर लें तो इससे शरीर में कई विटामिन्स और मिनरल्स की कमी हो सकती है।
जानिए बेबी फूड के नुकसान - baby food side effects
बेबी फूड लेते समय इन बातों का रखें ध्यान- keep these things in mind while taking baby food
ऐसे लोगों को कभी नहीं चुनना चाहिए बेबी फूड डाइट प्लान- Who should not take baby food
ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे उन्हें बेबी फूड लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। डायबिटीज, बीपी, हार्ट डिजीज, कोलेस्ट्रॉल आदि कि दिक्कत होने पर या प्रेग्नेंसी में ऐसी डाइट एकदम नहीं लेनी चाहिए।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
18 Apr 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
