नहाने के लिए आप बैक्टीरिया फ्री रखने वाले सोप को तरजीह देते हैं या फिर परफ्यूम को अहमियत दी जाती है। बाजार में आजकल कई तरह के सोप मिलते हैं, लेकिन हम अक्सर सोप खरीदते समय या तो विज्ञापन पर भरोसा करके उसनके अनुसार सोप लेते हैं या फिर उसमें मौजूद परफ्यूम के हिसाब से। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आखिर किस तरह का सोप आपकी स्किन के लिए बेहतर है।
हर्बल सोप
हर्बल सोप की बात करें तो हानिकल केमिकल्स से बचाव के लिए अब इसका उपयोग बढ़ रहा है। जड़ी-बूटियों और तेलों से बने ये हर्बल सोप आपकी स्किन को खराब होने से बचाते हैं। लेकिन कभी-कभी इनके ज्यादा प्रयोग से त्वचा बेहद रूखी भी हो जाती है। कॉम्बीनेशन स्किन के लिये भी ये बहुत बेहतर होते हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता।
मॉइश्चराइजर सोप
जिनकी ड्राई स्किन है, उन्हें मॉइश्चराइजर युक्त सोप का इस्तेमाल करना चाहिए। इस साबुन में तेल, शिया बटर, पैराफिन वैक्स, ग्लिसरीन आदि का प्रयोग किया जाता है। इससे त्वचा का रूखापन ठीक होता है और कोमलता का अहसास होता है।
एंटीबैक्टीरियल सोप
बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं। ऐसे साबुन के अधिक प्रयोग से त्वचा में रूखापन आ जाता है।
अरोमाथैरेपी सोप
अरोमा थैरेपी सोप एसेंशियल ऑयल और सुगंधित फूलों के अर्क से तैयार किए जाते हैं। इनका प्रयोग करने से शरीर को आराम मिलता है। - ग्लिसरीनयुक्त सोप - कॉम्बीनेशन स्किन वालों को ग्लिसरीनयुक्त सोप का इस्तेमाल ही करना चाहिए।