30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस पर नहीं हुआ बदलते मौसम का असर, फिर से फैल सकती है महामारी- डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने कहा कि अभी तक कोविड-19 वायरस ने कोई मौसमी विशेषता नहीं दिखायी है। इसलिये इसकी रोकथाम से जुड़े कदम शिथिल किये जाने के बाद महामारी शायद फिर से आ सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Aug 11, 2020

कोरोना वायरस पर नहीं हुआ बदलते मौसम का असर, फिर से फैल सकती है महामारी- डब्ल्यूएचओ

Corona virus did not affect the changing weather - WHO

बीजिंग। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने 10 अगस्त को कहा कि अभी तक कोविड-19 वायरस ने कोई मौसमी विशेषता नहीं दिखायी है। इसलिये इसकी रोकथाम से जुड़े कदम शिथिल किये जाने के बाद महामारी शायद फिर से आ सकती है। हाल ही में कुछ यूरोपीय देशों में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या फिर बढ़ गयी, पर इससे पहले उन देशों ने महामारी पर नियंत्रण किया था। कुछ मीडिया के अनुसार यूरोप के सामने महामारी का दूसरा चरण आएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात कार्यक्रम के प्रधान माइकल रयान ने 10 अगस्त को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कम प्रचलन के दौर में महामारी के अचानक प्रकोप की संभावना भी होगी। पश्चिमी यूरोप के देशों को क्लस्टर महामारी और सामुदायिक संचरण पर ध्यान देना चाहिये, और स्थानीय स्थिति के अनुसार रोकथाम के कदम उठाने चाहिये, ताकि व्यापक नाकेबंदी से बच सकें।

माइकल रयान ने कहा कि अभी तक कोविड-19 ने कोई मौसमी विशेषता नहीं दिखायी है। लेकिन इसने स्पष्ट रूप से यह दिखाया है कि अगर कदमों का दबाव कम हुआ, तो उस का प्रकोप फिर आएगा। यही वास्तविकता है।

न्यूज ब्रीफिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि विश्व में महामारी का मुकाबला व रोकथाम करने, रोगियों का इलाज करने, और उपचार उपकरणों का अध्ययन करने के लिये तीन महीने पहले डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 का मुकाबला करने वाले उपकरण गतिवर्धक नामक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पहल शुरू की। इस परियोजना के समर्थन से कई टीके दूसरे या तीसरे चरण की परीक्षा में गुजर रहे हैं। विश्व के 160 से अधिक देशों ने इसमें भाग लिया है।

Story Loader