12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडे के छिलकों के हैं तमाम फायदे, एेसे करें इस्तेमाल

कपड़ों की चमक बरकरार रखने के लिए आप अंडे के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Apr 30, 2018

egg-shells-uses

कपड़ों की चमक बरकरार रखने के लिए आप अंडे के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं।

आमतौर पर अंडे का छिलका उतारने के बाद हम फेंक देते हैं । लेकिन इस अंडे के छिलकों के तमाम फायदे हैं। जिन्हें आप घर पर होने वाली कई छोटी-छोटी समस्यों का समाधान कर सकते हैं। तो हम आपको अंडे के छिलके का कैसे सही इस्तेमाल करें ये बता रहे हैं। अंडों के छिलके से घोंघे जैसे कीड़े दूर भागते हैं, अपने घर और गार्डन में छिल्कों रखेंगे तो इस तरह के कीड़े दूर ही रहेंगे। कपड़ों की चमक बरकरार रखने के लिए आप अंडे के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं। छोटी बाल्टी में दो चम्मच अंडों के छिल्कों का पाउडर डालकर रातभर के लिए रख दें, और फिर अगले दिन धोएंगे तो आपके कपड़े चमक जाएंगे।

सब्जियों और फलों के आसपास अक्सर कीड़े आ जाते हैं। आप अंडे के छिलकों को तोड़कर सब्जियों के आसपास रख देंगे तो कीड़े फलों और सब्जियों से दूर ही रहेंगे। अंडे के छिलके के पाउडर को अंडे में मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा तरो-ताजा रहेगा। यह त्वचा में रूखेपन को भी तेजी से कम करता है। अगर किसी की त्वचा में जलन या खुजली है उसके लिए भी अंडे का छिलके इस्तेमाल किया जाता है। सेब के सिरके में कुछ दिन के लिए छिल्कों को रखें, और फिर जलन वाली जगह पर लगाएं। ज्यादा गंदे बर्तनों को अंडे के छिल्के बहुत जल्दी साफ कर देते हैं।सजावट के लिए भी अंडे के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं। मोमबत्ती के तौर पर आप अंडे के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं। अंडे को ऊपर की तरफ से तोड़ें फिर उसमें मोम भर दें और एक बाती लगाएं। आपकी मोमबत्ती तैयार हो जाएगी। बिल्लियां घर को गंदा करती हैं तो आप उन्हें घर से दूर रखने के लिए अंडे के छिलके आपकी मदद लें। जहां बिल्लियां आती हैं वहां कुछ अंडे के छिलके तोड़कर डाल दें। इसका असर आपको जल्दी ही दिखेगा।


घर पर छिपकलियों को भगाने के लिए अंडे के छिलकों का प्रयोग करने से छिपकलियां भाग जाती हैं। अंडे के छिलके रोजमर्रा की जिंदगी में भी इस्तेमाल में आ सकते हैं। अंडों के छिलकों को कैल्शियम के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है। अंडों के छिलकों को गर्म पानी से धोकर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। फिर इनका पाउडर बनाएं और किसी ऐसे डब्बे में रखें जिसमें हवा न जा सके। इसके बाद आप कैल्शियम पाउडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।