
health benefits of drinking lemon juice in hot water.
नई दिल्ली : आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप गुनगुने पानी के साथ नींबू के रस का सेवन करता है तो इससे सेहत को कैसे लाभ हो सकता है।
गर्म पानी में नींबू का रस पीने से होने वाले फायदे
1 - पाचन क्रिया हो तंदुरुस्त
पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाने में नींबू का रस आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि इसको सिट्रस फल के रूप में भी जाना जाता है। ऐसे में यदि इसका सेवन किया जाए तो पाचन क्रिया सुचारु रुप से अपना काम कर सकती है। इससे अलग एक रिसर्च भी सामने आई है जिससे यह पता चलता है कि यदि सुबह की शुरुआत गर्म पानी के साथ और नींबू के रस के साथ की जाए तो पाचन क्रिया को कई फायदे हो सकते हैं।
2 - वजन कम करने में उपयोगी
आज के समय में लोग अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान हैं। ऐसे में गुनगुने पानी के साथ ही यदि नींबू के रस का सेवन किया जाए तो ऐसा करने से बढ़ती वजन की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। बता दें कि नींबू के रस का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जाता है तो उससे खटास कम हो जाती है। इसके कारण कैलोरी भी प्रभावित होती है। ऐसे में इसके सेवन करने पर वसा को कम किया जा सकता है। साथ ही इसके अंदर पाए जाने वाला विटामिन सी वजन को कम कर सकता है।
3 - इम्यूनिटी को बढ़ाए
इम्यूनिटी को बढ़ाने में विटामिन सी आपके बेहद काम आ सकता है और नींबू के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन सी भी मौजूद होता है। ऐसे में यदि आप नियमित रूप से सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ नींबू के रस का सेवन करते हैं तो ऐसा करने से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है बल्कि यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में भी कार्य कर सकता है।
4 - ऊर्जा को बढ़ाए
ऊर्जा को बढ़ाने में गुनगुने पानी के साथ नींबू का रस आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में जो लोग अपनी एनर्जी को बूस्ट करना चाहते हैं वे नियमित रूप से सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ नींबू के रस का सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने से पूरा दिश ना केलव ऊर्जा महसूस करेगा बल्कि उसकी एनर्जी भी बूस्ट होगी।
5 - त्वचा के लिए उपयोगी
त्वचा की गई समस्या को दूर करने में नींबू पानी आपके बेहद काम आ सकता है। जैसा कि आपको पहले भी बताया कि नींबू पानी के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा को साफ रख सकता है। वहीं इसके सेवन से झुर्रियों की समस्या फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभावों को कम आदि समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप नियमित रूप से गुनगुने पानी के साथ नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।
Published on:
03 Dec 2021 02:41 pm

बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
