scriptHealth Tips: जानिए दूध के साथ अंजीर उबालकर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है | health benefits of eating figs by boiling it with milk | Patrika News

Health Tips: जानिए दूध के साथ अंजीर उबालकर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 06:59:30 pm

Submitted by:

Roshni Jaiswal

Health Tips: दूध के साथ अंजीर उबालकर खाना स्वस्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। अंजीर में कैल्शियम, पोटैशियम, फाइबर, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। दूध कैल्शियम से भरपूर होता है, इसके अलावा अंजीर में भी बहुत से पोषक तत्व रहते हैं जिससे शरीर की हड्डियां मजबूत बनती हैं। ऐसे में अगर आप रात के समय सोने से पहले दूध और अंजीर का सेवन करते हैं तो आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं।

Health Tips: जानिए दूध के साथ अंजीर उबालकर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है

health benefits of eating figs by boiling it with milk

नई दिल्ली। Health Tips: दूध के साथ अंजीर उबालकर खाना स्वस्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं।क्योंकि अंजीर में कैल्शियम, पोटैशियम, फाइबर, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप अंजीर को दूध मिलाकर खाते हैं तो इससे आपके शरीर को बहुत फायदा होगा। रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ दो अंजीर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। दूध कैल्शियम से भरपूर होता है, इसके अलावा अंजीर में भी बहुत से पोषक तत्व रहते हैं जिससे शरीर की हड्डियां मजबूत बनती हैं। रात को सोने से पहले दूध में दो या तीन अंजीर डालें और फिर दूध को उबाल लें और दूध का सेवन करें। यदि आप लगातार 1 सप्ताह तक इसका सेवन रात को या सुबह दूध के साथ 2-3 अंजीर उबालकर करते है तो आपको इसकी ताकत का अनुभव होने लगेगा कि यह कितना असरकारक है। आज हम आपको बताएंगे दूध और अंजीर के सेवन से हमें क्या फायदे हैं।

दूध के साथ अंजीर खाने के फायदे

1. शरीर में रहती है एनर्जी :

अगर आप रात में हर दिन एक गिलास दूध में दो अंजीर मिलाकर पीते हैं तो इससे शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है। क्योंकि अंजीर में सल्फर, क्लोरिन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है।
यह भी पढ़े: आइए जानते हैं रोजाना तुलसी की चाय पीने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में

2. हार्मोनल असंतुलन को करे ठीक:

आज के समय में खराब जीवनशैली के कारण शरीर के हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं। इससे कई समस्याएं जैसे मोटापा, पेट के मुद्दे, थकान, दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव और अनिद्रा हो सकती हैं। हार्मोनल असंतुलन को रोकने के लिए दूध और अंजीर का सेवन सोने से पहले करें।

3. पुरुषों के लिए फायदेमंद :

वैसे तो दूध और अंजीर सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन पुरुषों को सुबह के समय सूखी अंजीर खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर दूध में अंजीर मिलाकर खाते है तो यह भी पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अंजीर में विटामिन और मिनरल होते है। इसके सेवन से पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ती है।

4. दमा के रोगियों के लिए फायदेमंद :

यदि आप दमा व खांसी से बहुत परेशान है तो हर रोज 2-4 सूखे अंजीर को सुबह व शाम दोनो समय दूध के साथ खा सकते हैं। कुछ ही हफ्तों में आप को बहुत आराम मिलेगा। इससे आप के शरीर में एक प्रकार की नई एनर्जी भी आयेगी।
यह भी पढ़े: सर्दियों में रोजाना गुड़ और अदरक का सेवन करने से दूर होती है बीमारियां

5. कब्ज के लिए फायदेमंद :

अंजीर पाचन में मदद करती है और दूध के साथ अंजीर लेने पर कब्‍ज से बचाव होता है। दूध में अंजीर डालकर पीने से ढेरों लाभ और पोषण मिलता है। अंजीर नैचुरल स्‍वीटनर भी होता है इसलिए दूध में अंजीर डालने के बाद चीनी डालने की जरूरत नहीं होती है। दो अंजीर लें और उसे धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे दूध में उबालकर सेवन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो