31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Increase memory : अक्सर भूलने की आदत है, तो याददाश्त बढ़ाने यह करें घरेलू उपाय

Increase memory : आपको बार बार हर बात और काम भूलने की समस्या है और आप अपनी याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं। तो आज से ही यह घरेलू उपाय करें। इससे निश्चित ही आपको फायदा मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Increase memory

Increase memory

अक्सर आप कई छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं। कई बार आपको कई महत्वपूर्ण चीजें भी याद नहीं रहती है। इस कारण आपको ऑफिस से लेकर घर तक कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर ऐसी समस्या है। तो आप आज से ही कुछ घरेलू उपाय करें। जिससे निश्चित ही आपको भूलने की समस्या से राहत मिलेगी और आपकी याददाश्त बढ़ेगी।

दरअसल, पहले बढ़ती उम्र में लोगों को यह समस्या होती थी। लेकिन आजकल युवा लोगों को भी इस प्रकार की समस्या होती है। क्योंकि भाग दौड़ भरी जिंदगी में काम का अत्यधिक प्रेशर और अधिक काम होने के कारण लोग कई चीजें भूल जाते हैं। इसलिए उन्हें अपने दिमाग पर कंट्रोल करना जरूरी है। ताकि दिमाग ठीक रहे और आप किसी चीज को भूले नहीं। इसके लिए आप यह घरेलू उपाय अपनाएं।

रोज करें एक्सरसाइज-

रोजाना एक्सरसाइज करने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है। इसी के साथ आपका दिमाग भी फ्रेश रहता है। दिमाग फ्रेश रहेगा तो निश्चित ही आपकी याददाश्त भी स्ट्रांग रहेगी। इसलिए रोजाना एक्सरसाइज करें। हो सके तो दौड़ लगाएं, इससे नर्वस सिस्टम बेहतर होता है और आपका दिमाग भी तेज रहता है।

काम के बीच ब्रेक लें-

आप लगातार काम कर रहे हैं और आपका दिमाग एक ही जगह लगा हुआ है। तो आप बीच-बीच में थोड़ा ब्रेक ले। ब्रेक लेकर आप अपने दिमाग को रिलैक्स करें। क्योंकि लगातार काम करने से आपका दिमाग थक जाता है। इसलिए बीच-बीच में ब्रेक जरूरी होता है। ब्रेक लेकर आप अपने दिमाग को तरोताजा करने में मदद कर सकते हैं।

दिन में एक झपकी जरूर लें-

आप सुबह से लेकर रात तक काम करते हैं और काम में बहुत बिजी रहते हैं। तो आपको दोपहर में कुछ देर आराम भी करना चाहिए। इस दौरान आप एक झपकी भी ले सकते हैं। क्योंकि इस बात का खुलासा शोध में भी हुआ है कि जो लोग दिन में एक बार झपकी ले लेते हैं। उनकी याददाश्त बेहतर होती है और दिमाग भी तरोताजा हो जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप घंटों तक सोए।लेकिन चंद मिनटों के लिए आप अपने दिमाग को आराम जरूर दें।

तनाव से बचें -

जिन लोगों को अत्यधिक तनाव रहता है। उन लोगों को भी भूलने की समस्या होती है। इसलिए कोशिश करें कि तनाव कम से कम ले और पर्याप्त नींद लें। क्योंकि आपकी नींद भी पूरी नहीं होती है। तो भी आप थके हारे तनावपूर्ण रहते हैं। इससे आपको भूलने की समस्या होती है। इसके लिए आप ध्यान लगाना और मेडिटेशन का सहारा भी ले सकते हैं। उससे आपको इस प्रकार की समस्या नहीं होगी।

Story Loader