
Food Systems Summit 2021: पत्रिका समूह और नरिशिंग स्कूल्स फाउंडेशन की ओर से पोषण माह जागरूकता अभियान के तहत 17 सितंबर को दोपहर दो बजे 'यूनाइटेड नेशंस फूड सिस्टम्स समिट के इंडिपेंडेंट डायलॉग' का फेसबुक लाइव होगा। 'कुपोषण से लडऩे की जिम्मेदारी बच्चे कैसे लें' विषय पर इसवेबीनार में नरिशिंग स्कूल्स फाउंडेशन की सीईओ और को-फाउंडर अर्चना सिन्हा, न्यूट्रिशन कंसल्टेंट FSSAI जोशिता लाम्बा, क्लिनिकल डायटीशियन एंड न्यूट्रिशिनिस्ट सुरभि पारीक, उर्मूल ट्रस्ट, राजस्थान के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर रेवंत जयपाल, फार्म टू फूड फाउंडेशन, असम के दीपज्योति सोनू ब्रह्मा बच्चों के पोषण के बारे में बताएंगे। लाइव सेशन को पत्रिका के फेसबुक पेजों एवं यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
फेसबुक लाइव के लिए यहां क्लिक करें :-https://www.facebook.com/patrikahindinews
यूट्यूब पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें :- https://youtu.be/xkWjvPEaDv0
काबिलेगौर है कि पोषण विशेषज्ञ मानते हैं कि बच्चों को कुपोषण से बचाया जाए, तो अगली पीढ़ी में कुपोषण की समस्या काफी हद तक कम होगी। बचपन में बेहतर खान-पान की आदत उन्हें स्वस्थ जीवनशैली विकसित करने में मदद करती है। इसके अलावा किशोरियां जब मां बनती हैं, तो उन्हें भी गर्भावस्था के दौरान कुपोषण होने की आशंका कम रहती है। गर्भस्थ शिशु भी सेहतमंद रहता है।
Updated on:
16 Sept 2021 02:06 pm
Published on:
16 Sept 2021 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
