30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द हवाओं से बढ़ रही ठिठुरन, तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी

पूरे राजस्थान में चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। शेखावाटी अंचल के साथ ही बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सर्द हवाओं से बढ़ रही ठिठुरन, तापमान में उतार—चढ़ाव का सिलसिला जारी

सर्द हवाओं से बढ़ रही ठिठुरन, तापमान में उतार—चढ़ाव का सिलसिला जारी

राजस्थान में चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। शेखावाटी अंचल के साथ ही बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। जयपुर में आज सुबह से हल्की सर्द हवाएं चलने के साथ ही मौसम में ठंडक रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पारे में गिरावट के साथ ही ठंडक बढ़ना तय है। माउंटआबू का पारा एक बार फिर छह डिग्री गिरावट के साथ ही बीती रात को शून्य डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े: सर्दी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लग जाती है गजक की मांग, तिल- गुड़ का मिश्रण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

प्रमुख जगहों का पारा


बीती रात मंगलवार को प्रदेश में बीकानेर का पारा 4.6, चूरू का 6,जैसलमेर का 7, श्रीगंगानगर का 7.4, जयपुर का 11.6, सीकर का 6.5, फतेहपुर का पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार तक प्रदेश के शेखावाटी इलाके में मौसम में ठंडक रहेगी। चूरू, सीकर, झुंझुनूं और आसपास के इलाके में शीतलहर के आसार है। इसी के साथ प्रदेश में कोहरा भी देखने को मिल सकता है। सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। स्कायमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तरी भारत में 26-27 दिसंबर से एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है।

Story Loader