5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल मास्क पहनने पर इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा……

डबल मास्क पहनने पर इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा......

2 min read
Google source verification
डबल मास्क पहनने पर इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा......

डबल मास्क पहनने पर इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा......

कोरोना काल में डबल मास्क लगाना आपके लिए जहां एक और बहुत सुरक्षित रहने का उपाय है, वहीं दूसरी और अगर आपने इसे ठीक से नहीं लगाया है, तो वह आपको संक्रमित भी कर सकता है। इसलिए जब भी मास्क लगाएं सतर्कता से लगाएं और इस तरह से लगाएं कि आपके मुंह और नाक अच्छे से ढके रहे। ताकि आप बाहर भी जाएं तो संक्रमित होने से बच जाएं।

आपको बता दें कि कोरोना का कहर एक बार फिर से बरस रहा है। इस समय अपने आप को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। हालांकि लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए डबल मास्क का भी उपयोग कर रहे हैं। हालांकि डबल मास्क के पहनने से वायरस का खतरा 95% तक कम हो जाता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि मास्क चेहरे पर सही तरह से लग गया हो, अन्यथा दो मास्क लगाना भी कोई फायदेमंद नहीं होता है। क्योंकि कई बार एक मास्क ऊपर तो एक नीचे हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप दो मास्क लगाएं, तो दोनों चेहरे पर अच्छे ढंग से फिट बैठ जाएं। ताकि संक्रमण का खतरा बिल्कुल नहीं रहे। क्योंकि मास्क चेहरे पर ढंग से फिट नहीं बैठता है, तो संक्रमण का खतरा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार जब भी आप डबल मास्क पहने, तो यह तभी फायदेमंद होगा। जब आप इसे ठीक से पहने। इसके लिए आप कपड़े के मास्क के साथ ही सर्जिकल मास्क का भी उपयोग करें। जो आपको संक्रमण से बचाने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले सर्जिकल मास्क पहनना है। और फिर उसके ऊपर से कपड़े वाला मास्क पहनना चाहिए। इस प्रकार चेहरे पर 2 मास्क हो जाने से आपको संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षा रहेगी।

डबल मास्क पहनते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि दोनों मास्क सर्जिकल नहीं हो, एक मास्क सर्जिकल के साथ एक मास्क कपड़े वाला रहेगा तो भी ठीक है। इस प्रकार आप जब भी मास्क पहने तो ध्यान दें कि वह आपके मुंह और नाक को कवर करते हुए चेहरे पर फिट बैठे, ताकि आप संक्रमण से बच सकें।