Lizard Bite Treatment: छिपकली का नाम सुनते ही बहुत से लोग डर जाते हैं और अगर कभी किसी को छिपकली काट ले तो घबराहट और चिंता और भी बढ़ जाती है। लेकिन इस पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Murliwale Hausla ने अपनी राय देकर लोगों को राहत दी है।
Murliwale Hausla के अनुसार, छिपकली के काटने की स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने वीडियो में साफ कहा है कि ''छिपकली में कोई जानलेवा कीटाणु नहीं होता, जिससे किसी की जान पर खतरा आए।'' इसलिए सबसे पहले मानसिक रूप से शांत रहें और कुछ जरूरी सावधानियों को अपनाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर गलती से छिपकली काट लेती है तो सबसे पहले उस जगह को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। घाव अगर गहरा नहीं है तो घरेलू तरीके से ही आराम मिल सकता है। हालांकि अगर आपको थोड़ी भी घबराहट हो रही है या घाव बड़ा है तो डॉक्टर से संपर्क कर सकते है और टिटनेस की सुई लगवा लें। यह एक सामान्य एहतियात है जो किसी भी तरह के घाव में ली जाती है।
Murliwale Hausla बार-बार इस बात पर जोर देते हैं कि साफ-सफाई ही असली बचाव है। खासकर रसोईघर और खाने-पीने की चीजों का ध्यान रखें। भोजन को हमेशा ढक कर रखें ताकि छिपकली या कोई अन्य कीड़ा उसमें नहीं पहुंचे। घर की दीवारों और कोनों की समय-समय पर सफाई करते रहें। अगर घर में छिपकलियों की संख्या बढ़ रही है तो अपने घर के हर कोनें की सफाई अच्छे से करें।
Murliwale Hausla ने अपने वीडियो में कहा कि ''छिपकली से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि समझदारी दिखाने की जरूरत है। सही जानकारी और समय पर लिया गया छोटा सा कदम बड़ी परेशानी को रोक सकता है।'' इसलिए अगली बार अगर आपको या किसी जानने वाले को छिपकली काट ले तो घबराएं नहीं। साफ पानी से घाव को धोएं, हल्का सा एंटीसेप्टिक लगाएं और जरूरत लगे तो डॉक्टर से सलाह ले लें।
Published on:
20 Jun 2025 06:08 pm