20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prostate Infection In Men: पुरुषों में प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, जानिए संक्रमण का कारण और बचाव के घरेलू उपाय

Prostate Infection Symptoms-Prevention: पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट इंफेक्शन का समय पर इलाज न हो तो ये गंभीर स्थित में बदल सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 22, 2022

home_remedies_for_prostate_infection.jpg

home remedies for prostate infection

कई बार बैक्टिरियल इंफेक्शन के चलते प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो जाता है। इस इंफेक्शन के होने पर पुरुषों को कई तरह की परेशानियां होती हैं। खास कर यूरिन से जुड़ी दिक्कते बढ़ जाती हैं। तो चलिए आज आपको बताएं कि अगर प्रोस्‍टेट में इंफेक्‍शन होता है तो किस तरह के संकेत शरीर में मिलते हैं और इसका इलाज क्या है।

प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन के बारे में एक बात जान लें कि इंफेक्शन प्रोस्‍टेट कैंसर नहीं होता है और न ही प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन से प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा बढ़ता है, लेकिन अगर इंफेक्शन का इलाज न हो तो ये कैसर का कारण बन सकता है।

प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन क्‍यों होता है? -Causes of prostate infection)
बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन के कारण प्रोस्‍टेट इंफेक्शन होता है और ऐसा तब होता है जब प्रोस्‍टेट का आकार बढ़ने लगता है। वहीं, कई बार प्रोस्‍टेट ग्‍लैंड में चोट लगने, एसटीडी की अधिकता या सर्जरी के बाद यूर‍िन पास करने के ल‍िए लगाए गए कैथेटर से भी ये इंफेक्शन हो सकता है।

प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन के लक्षण -Symptoms of a prostate infection

1. प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन का सबसे पहला लक्षण है यूरिन पास करते समय जलन या दर्द होना।

2. प्रोस्‍टेट संक्रमण में यूरिन समस्या के अलावा उल्‍टी या जी म‍िचलाने जैसी दिक्कत बराबर बनी रहती है।

3. बॉडी पेन, लोअर बैक या एब्‍डॉम‍िन में दर्द होता है।

4. इंफेक्‍शन के चलते बुखार या ठंड लगने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

प्रोस्‍टेट इंफेक्‍शन के घरेलू इलाज -home remedies for prostate infection


इंफेक्शन महसूस होते ही डॉक्टर से संपर्क कर इसका इलाज शुरू करने से एक हफ्ते में बीमारी ठीक हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।