24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips: दिमाग की थकान और भारीपन को दूर करने में मददगार है ये उपाय

Health Tips: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल की वजह से शरीर और दिमाग बहुत ही ज्यादा थक जाता है। जिसका असर आपके काम और आस पास में मौजूद लोगो पर पड़ता है। क्योंकि जब आपका दिमाग थक जाता है तो आपका सिर में भारीपन, मानसिक थकान, चिड़चिड़ाहट, गुस्सा, मन घबराना और किसी से भी बात करने की इच्छा नहीं होती है।

2 min read
Google source verification
Health Tips: दिमाग की थकान और भारीपन को दूर करने में मददगार है ये उपाय

Remedies to remove fatigue and heaviness of brain

Health Tips: आजकल के समय में काम के ज्यादा टेंशन होने की वजह से दिमाग जल्द ही थक जाता है, जिससे पूरा दिन खराब हो जाता है। दिमाग थकने की वजह से चिड़चिड़ाहट, गुस्सा, मानसिक थकान, सिर में भारीपन, मन घबराना और किसी से भी बात करने की इच्छा नहीं होती है। यह सारी समस्याएं इस बात की तरफ संकेत करती हैं कि आपको आपने मस्तिष्क की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो आगे चलकर यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है। जब शरीर और दिमाग को एक साथ कई काम करने पड़ते हैं तो मानसिक थकान हो जाती है। इसलिए आपको इमोशनल हेल्थ पर काम करने की जरूरत है। तो जानते है दिमाग की थकन दूर करने के उपाय के बारे में

दिमाग की थकान और भारीपन को दूर करने के उपाय

1. शंखपुष्पी
शंखपुष्पी दिमाग की थकान और भारीपन को दूर करने में मददगार साबित होता है। ये शंखपुष्पी औषधि दिमाग को तेज बनाने वाली होती है। इसे तीसरी के नाम से भी जाना जाता है। शंखपुष्पी सेवन करने से तन और मन दोनों को ताजगी मिलती है।
यह भी पढ़े: अगर काम करते वक्त आपको भी आती है नींद, तो ये टिप्स दिलाएंगे राहत

2. अश्वगंधा
अश्वगंधा दिमाग की थकान और भारीपन को दूर करने में फायदेमंद होता है। क्योंकि अश्वगंधा एक ऐसी औषधि है, जो आपको मानसिक तनाव से बचाने में मदद करती है। यह जरूरी नहीं है कि इस दवा का सेवन केवल बीमारी के दौरान ही किया जाए। इसका इस्तेमाल आप एक्टिव रहने के लिए भी कर सकते हैं।

3. व्यायाम करें
रोज व्यायाम करने की मदद से आप दिमाग की थकान और भारीपन की समस्या से राहत पा सकते है। नियमित शारीरिक गतिविधि न केवल तनाव को दूर करती है बल्कि ये पूरे दिन के लिए शरीर में ऊर्जा प्रदान करती है।
यह भी पढ़े: आंखों पर खीरा रखने के फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, डार्क सर्कल्स भी हो जाते हैं छूमंतर

4. ब्रेक लें
ये बहुत जरुरी होता है कि आप लगातार काम ही न करते रहें और काम करते वक्त बीच बीच में थोड़ा ब्रेक भी लेते रहें। जितना काम जरुरी है उतना ही आराम भी जरुरी है। इसलिए कुछ समय बाद आराम जरूर करे। जिसकी वजह से आप दिमाग की थकान से बच सकते है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।