7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नंबर पर फोन करे और पीएम को भेजे जन्मदिन की बधाई का केक

टोल फ्री नंबर पर एपलीकेशन की लिंक मंगवाएं और जन्मदिन के केक से लेकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी कर फोटो भेजे।

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Sep 15, 2016

Ratlam News

Ratlam News



रतलाम। अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 17 सितंबर के जन्मदिन पर केक भेजना चाहते है, लेकिन दूरी होने की वजह से नहीं भेज पा रहे है तो आपकी चिंता भाजपा के युवा संगठन युवा मोर्चा ने दूर कर दी है। रतलाम जिले के भाजयुमो अध्सक्ष बलवंत भाटी के अनुसार टोल फ्री नंबर पर एपलीकेशन की लिंक मंगवाएं और जन्मदिन के केक से लेकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी कर फोटो भेजे।


Ratlam News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इसको खास बनाने लिए भाजपा की युवा शाखा युवा मोर्चा ने खास तैयारी की है। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से बने एपलीकेशन को जिले भर के युवाओं के मोबाइल पर इसको डाउनलोड करवाया जाएगा। इसके अलावा युवा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस एप में अपने फोटो भी सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकेंगे। मोर्चा का यह कार्यक्रम जिले में प्रत्येक मंडल में होगा।

टोल फ्री नंबर भी जारी

अगर पीएम के नाम का एपलीकेशन तलाशने में किसी प्रकार की समस्या हैं तो युवा मोर्चा ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। 18002090920 नंबर पर नि:शुल्क फोन करके कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की एपलीकेशन की लिंक को एसएमएस से मंगवा सकता है। इस एपलीकेशन का नाम एनएमएप है।

Ratlam News


मतदान केंद्र तक जाएगा मोर्चा

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलवंत भाटी ने बताया कि जिले में मोर्चा, मतदान केंद्र तक इस कार्यक्रम को लेकर जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में मंडल से लेकर जिला स्तर पर मोर्चा कार्यकर्ता स्वच्छता का विशेष अभियान चलाएंगे। अभियान की फोटो एपलीकेशन पर भेजने की सुविधा पहली बार मिली है। इतना ही नहीं, अगर प्रधानमंत्री को जन्मदिन के लिए केक का फोटो भेजना चाहते हैं तो वह भी भेजने की सुविधा दी गई है।

पहले मोर्चा कार्यकर्ता करेंगे डाउनलोड

इस एपलीकेशन को लोगों से डाउनलोड करवाने से पहले मोर्चा कार्यकर्ता इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे। मोर्चा कार्यकर्ता को यह काम 16 सितंबर से 21 सितंबर तक के समय में करना होगा। स्वयं डाउनलोड करने के बाद अन्य से भी यही कार्य करवाना होगा। जिले में प्रत्येक मोर्चा कार्यकर्ता को 100 मोबाइल में इसको डाउनलोड करवाने का लक्ष्य दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image