31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेजाइनल डिस्चार्ज से लेकर कमर दर्द तक की अचूक दवा है ये फूल, जानिए इसके फायदे

Semal Flower Benefits: पुरुषों की कमजोरी से लेकर महिलाओं में होने वाले ल्यूकोरिया में समेल का फूल चमत्कारिक रूप से काम करता है। कमर दर्द और स्किन से जुड़ी तमाम अन्य बीमारियों के लिए भी ये रामबाण औषधिय है। तो चलिए आज सेमल के फूल के औषधिय गुणों के बारे में जानें।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 15, 2022

semal_ka_phool.jpg

सेमल के फूल के फायदे: ल्यूकोरिया और कमर दर्द जैसी कई समस्याएं दूर करता है सेमल का फूल, जानें उपयोग का तरीकाSemal Flower Benefits:

सेमल का पेड़ होता है और इसके फूल, फल, छाल और पत्ते तक कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर होते हैं।आयुर्वेद में सेमल का पेड़ औषधीय गुणों का खजाना माना गया है। इसके पत्ते महिलाओं में होने वाली गंभीर वेजाइनल डिस्चार्ज यानी ल्यूकेरिया में बहुत मददगार होते हैं। वहीं पुरषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के साथ उनके शरीर की हर तरह की कमजोरी को दूर करने वाला इसे माना गया है। इस औषधियुक्त पेड़ का अलग-अलग स्वरूप में उपयोग पेचिश, गिल्टी या ट्यूमर, कब्ज, कमर दर्द, दूध बढ़ाने और खांसी आदि के निवारण में किया जाता है। तो चलिए जानें कि सेमल किन-किन बीमारियों का दुश्मन है।

1. डायरिया में फायदेमंद
सेमल के फूलों डायरिया का राममाण इलाज है। सेमल के फूलों के ऊपरी छिलकों को रातभर पानी में भीगा दें और अगले दिन सुबह मिश्री में मिलाकर इसे पील लें। डायरिया कंट्रोल हो जाएगा।
2. ल्यूकोरिया में लाभकारी
वेजाइनल डिस्चार्ज और ल्यूकेरिया में सेमल के फूल को देसी घी और सेंधा नमक से साथ पका कर खाना बहुत आराम देता है।
3. कब्ज की समस्या दूर करे
कब्ज की समस्या में सेमल के फूल की सब्जी खूब खानी चाहिए। ये आंत की सफाई के साथ कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर है।
4. कमरदर्द में आराम दिलाए
अगर आप कमर दर्द से परेशान रहते हैं तो सेमल का फूल आपके पेनकिलर लेने की आदत को बंद करा देगा।सेमल के फूलके बाहरी हिस्से की सब्जी कमरदर्द में फायदेमंद होती है।

5. खून साफ करे
सेमल का फूल नेचुरल ब्लड को प्यूरीफायर होता है। सेमल के फूल, फल या पत्ती को किसी भी रूप में आप रोजाना प्रयोग करें तो ये खून से जुड़ी तमाम समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है। सेमल के फूल शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालता है, खून की सफाई करते हैं।
6. त्वचा के लिए फायदेमंद
सेमल के फूल एंटी एजिंग होता है। दाग-धब्बों को दूर करने के साथ ही ये झुर्रियां, फाइन लाइंस को भी दूर करता है और चेहरे पर एजिंग इफेक्ट नहीं आने देता।
7.पुरुषों की प्रजनन शक्ति बढ़ता है
केवल महिलओं के लिए ही नहीं ये फूल पुरुषों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ये मर्दाना ताकत बढ़ाने के साथ प्रजनन क्षमता को भी बढाता है। स्पर्म को मजबूत करने के लिए आप इसके फूल के लड्डू ड्राई फ्रूट्स के साथ बना लें। यह बहुत ही ताकतवर होता है, शरीर मजबूत बनता है। सेमल के फूल की सब्जी खाने से कमजोरी भी दूर होती है।

जानिए सेमल के अन्य फायदे

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Story Loader