12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेफाली जरीवाला की हार्ट अटैक से मौत, क्या मिर्गी और डिप्रेशन मिलकर बढ़ा सकते हैं खतरा

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से शेफाली की मौत हो गई है। उन्हें 15 साल की उम्र में मिर्गी की बिमारी हुई थी जिसके चलते उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jun 28, 2025

Shefali Jariwala

Shefali Jariwala ( photo i instagram post )

कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार, 27 जून की रात मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से शेफाली की मौत हो गई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे ने बिगबॉस 13 की प्रतिभागी शेफाली के प्रशंसकों, दोस्तों और मनोरंजन उद्योग को सदमे में डाल दिया है। शेफाली को हमेशा से उनके जिंदादिल अंदाज और बॉल्ड स्वभाव के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन फिल्मी जगत में अपना नाम बनाने से पहले शेफाली ने मिर्गी की बिमारी और उससे होने वाले डिप्रेशन का भी सामना किया था। 2021 में दिए गए एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उन्हें पहली बार 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था और इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। तो आइए जानते है मिर्गी का रोग क्या है, यह कैसे होता है और इसका डिप्रेशन से क्या संबंध है।

मिर्गी का रोग क्या है

मिर्गी एक दिमागी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ते हैं। ये दौरे दिमाग में अचानक से होने वाली बिजली की तेज़ हलचल की वजह से आते हैं। इसे ऐसे समझें, जैसे आपके शरीर के कंट्रोल रूम (आपका दिमाग) में अचानक से बिजली का तेज़ झटका (पावर सर्ज) लग गया हो। यह झटका दिमाग के किस हिस्से में लगता है, उसी हिसाब से दौरे अलग-अलग तरह के हो सकते हैं। कुछ लोग कुछ सेकंड के लिए एकदम ब्लैंक हो सकते हैं, जबकि कुछ लोगों को पूरे शरीर में झटके (ऐंठन) महसूस होते है।

किस कारण से पड़ते है मिर्गी के दौरे

मिर्गी के दौरे कई कारणों से पड़ सकते है। इसमें दिमाग की चोट या नुकसान एक महत्वपूर्ण कारण है। दिमाग में खून का बहाव रुकने या नस फटने से भी मिर्गी हो सकती है। साथ ही दिमाग में गांठ या ट्यूमर होने पर भी दिमाग की सामान्य कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। दिमाग में संक्रमण होने पर भी व्यक्ति को मिर्गी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह जन्म के दौरान बच्चे के दिमाग को ऑक्सीजन न मिल पाना या कोई जन्मजात दिमागी असामान्यता भी मिर्गी का कारण बन सकती है। दिमागी कारणों के अलावा आनुवंशिक कारण, दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर ( दिमाग की नसों के बीच संदेश भेजने का काम करने वाला रसायन ) का असंतुलन और अन्य कुछ बीमारियों के चलते भी मिर्गी हो सकती है।

डिप्रेशन से मिर्गी का क्या संबंध

दरअसल मिर्गी का रोग केवल दौरों के बारे में नहीं है यह व्यक्ति की भावनाओं को भी प्रभावित करता है और यहीं से डिप्रेशन की शुरुआत होती है। मिर्गी के साथ जीने वाला व्यक्ति मानसिक और भावनात्मक रूप से थका हुआ महसूस करता है। वह लगातार यह सोचता रहता है कि उसे अगला दौरा कब पड़ेगा और इस बात की चिंता उसके मन को अशांत रखती है। बढ़ते समय के साथ यह चिंता डिप्रेशन का रूप ले लेती है।