स्वास्थ्य

Health Tips: संभलकर करें कॉर्न फ्लोर का सेवन, अधिक सेवन से हो सकते हैं ये नुकसान

Health Tips: कॉर्न फ्लोर में कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा पाई जाती है, इस कारण से डायबिटीज के मरीजों के लिए कॉर्नफ्लोर के कम से कम सेवन की सलाह दी जाती है।

2 min read
Side Effects of Eating Too Much Corn Flour

नई दिल्ली। Health Tips: सूप हो, पास्ता हो या रोटी, सर्दियों में इन चीजों को बनाने में कॉर्नफ्लोर यानी मक्के के आटे का इस्तेमाल खूब किया जाता है। हालांकि, सर्दियों में मक्के, बाजरे की रोटी खूब जाओ से खाई जाती है, क्योंकि इनमें स्वाद और सेहत दोनों गुण होते हैं। लेकिन आप यह भी जानते होंगे कि, सीमित मात्रा में ही चीजों का सेवन किया जाए तभी गुणकारी होता है। अन्यथा आपकी सेहत के लिए फायदेमंद चीजें भी आपको नुकसान पहुंचाकर बीमार कर सकती हैं। यही बात कॉर्नफ्लोर यानी मक्के के आटे पर भी लागू होती है। इसलिए अगर आप भी स्वाद और गर्माहट के लिए सूप, पास्ता या रोटी के रूप में मक्के के आटे का अधिक सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को निम्न नुकसान हो सकते हैं...

1. डायबिटिक पेशेंट के लिए नुकसानदायक
कॉर्न फ्लोर में कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा पाई जाती है, इस कारण से डायबिटीज के मरीजों के लिए कॉर्नफ्लोर के कम से कम सेवन की सलाह दी जाती है। वरना यह उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए तो कॉर्नफ्लोर बहुत ही हानिकारक होता है।

2. हृदय के लिए नुकसानदायक
कॉर्नफ्लोर यानी मक्के के आटे में काफी मात्रा में कोलेस्ट्रॉल और उच्च ग्लाइसेमिक इंडेक्स मौजूद होने के कारण इसका अधिक सेवन आपके हृदय के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से हृदय रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है।

3. बढ़ सकता है वजन
कॉर्नफ्लोर में कैलोरी अधिक मात्रा में पाई जाती है। इसलिए इसका अधिक सेवन आपके शरीर पर चर्बी की एक मोटी परत जमाने अथवा आपका वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है। खासतौर पर जो लोग पहले से ही अपने बढ़े हुए वजन और मोटापे को लेकर परेशान हैं, उन्हें तो कॉर्नफ्लोर का सेवन बड़ा संभलकर करना चाहिए।

4. उच्च रक्तचाप की समस्या
कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करने से यह आपके खाने का स्वाद तो बढ़ा देता है, परंतु इसकी अधिक मात्रा आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकती है। आपको बता दें कि कॉर्नफ्लोर का अधिक सेवन शरीर में उच्च रक्तचाप का कारण बन सकता है। इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Updated on:
02 Dec 2021 07:31 pm
Published on:
02 Dec 2021 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर