
स्किन कैैंसर से मौत का एक कारण धूप भी, सीधे सम्पर्क से बचें
हालही जारी एनवायरनमेंट इंटरनेशनल जर्नल में जारी शोध में पाया गया है कि धूप में काम करने वाले लोगों में गैर-मेलेनोमा त्वचा कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। यह खतरा फील्ड वर्क से लेकर उन सभी लोगों में हैं जिसका ज्यादातर समय सीधे धूप में निकलता है। अनुमान के अनुसार 2019 में बाहर काम करते समय 1.6 बिलियन लोग सौर पराबैंगनी विकिरण के संपर्क में आए, जो सभी कामकाजी उम्र के लोगों के 28 प्रतिशत के बराबर है।
ऐसे बढ़ा यह आंकड़ा
उसी वर्ष, धूप में बाहर काम करने के कारण 183 देशों में लगभग 18,960 लोगों की गैर-मेलेनोमा त्वचा कैंसर से मृत्यु हो गई। यह संख्या 2000 में 10,088 मौतों से 88 प्रतिशत बढ़ गई। इधर विशेषज्ञों का मानना है कि धूप में काम करने को बचाया जा सकता हैं, लेकिन ये खतरा सिर्फ मजदूरों पर ही नहीं है। बल्कि ट्रैफिक पुलिस, डिलिवरी बॉय, अन्य फील्ड वर्कर्स और ड्राइवर्स सभी को है। डब्ल्यूएचओ ने सूरज की रोशनी में बाहरी काम से बचाने के लिए और अधिक कार्रवाई करने का आह्वान किया।
Updated on:
09 Nov 2023 07:44 pm
Published on:
09 Nov 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
