प्रसव
के दैरान महिलाओं की सबसे ज्यादा मृत्यु की मार झेलने वाले देश बांग्लादेश
के एक समाजसेवी संगठन बी आर ए सी ने सुरक्षित घरेलू प्रसव के लिए मात्र 25
रुपए की कीमत वाला होम डिलीवरी किट बनाया है। कल्याणी नामक इस सेफ्टी किट
में गॉज पट्टी, इंफेक्शन दूर करने वाला कार्बोलिक साबुन, एक स्टराइल
प्लास्टिक शीट, सर्जिकल ब्लेड और धागे की गिट्टी दी गई है। इस किट के उपयोग
से घरेलू प्रसव को काफी हद तक सुरक्षित बनाया जा सकता है।