7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urine Infection Symptoms: पेशाब करते समय होती है जलन तो इन 3 गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

Urine Infection Symptoms: अगर पेशाब करते समय जलन या दर्द हो रहा है तो इसे नजरअंदाज नहीं करें। यह कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 29, 2025

Urine Infection Symptoms

Urine Infection Symptoms

Urine Infection Symptoms: पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना एक आम समस्या मानी जाती है। लेकिन अगर यह समस्या बार-बार हो रही है या लंबे समय तक बनी रहती है तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। कई बार यह संकेत होता है कि शरीर के भीतर कोई गंभीर बीमारी पनप रही है। लगातार पेशाब में जलन तीन बड़ी बीमारियों का संकेत दे सकती है जिसे समय रहते जरूर डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

1. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)

    यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पेशाब में जलन का सबसे आम कारण है। जब बैक्टीरिया यूरिनरी सिस्टम में प्रवेश कर जाते हैं तो संक्रमण हो सकता है। इसकी वजह से पेशाब करते समय जलन, दर्द और कभी-कभी खून भी आ सकता है। महिलाओं में यह संक्रमण पुरुषों की तुलना में ज्यादा देखने को मिलता है।

    साफ-सफाई का ध्यान न रखना, पर्याप्त पानी न पीना और पेशाब को देर तक रोकना UTI के बड़े कारण बनते हैं। अगर समय पर इलाज न हो तो यह संक्रमण किडनी तक भी पहुंच सकता है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Urine Infection During Periods: क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान होता है यूरिन इंफेक्शन? जानें इसके कारण और बचाव

    2. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI)

      अगर पेशाब करते समय तेज जलन होती है और उसके साथ खुजली या असामान्य डिस्चार्ज भी हो रहा है तो यह किसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (जैसे गोनोरिया या क्लैमाइडिया) का संकेत हो सकता है। कई बार ऐसे संक्रमण बिना लक्षण के भी शरीर में फैलते रहते हैं।

      लेकिन जब लक्षण नजर आते हैं तो उनमें जलन प्रमुख होती है। ऐसे मामलों में डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना जरूरी होता है। सही समय पर इलाज न करवाने से आगे चलकर प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ सकता है।

      यह भी पढ़ें: Methi Water Benefits: गर्मियों में सुबह खाली पेट मेथी पानी पीने से इन 5 समस्याओं से मिल सकती है राहत

      3. किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी)

        गुर्दे में पथरी यानी किडनी स्टोन भी पेशाब करते समय जलन का कारण बन सकती है। जब पथरी मूत्र नली के रास्ते नीचे खिसकती है तो पेशाब के दौरान दर्द और जलन का अहसास होता है।

        इसके साथ ही कमर में दर्द, पेशाब में खून आना और बार-बार पेशाब आने की इच्छा भी महसूस हो सकती है। छोटी पथरियां सामान्यत: अपने आप पेशाब के रास्ते निकल जाती हैं, लेकिन बड़ी पथरी के लिए इलाज की जरूरत होती है।

        कैसे करें बचाव?

        रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

        निजी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

        पेशाब को ज्यादा देर तक नहीं रोकें।

        यदि कोई संक्रमण है तो डॉक्टर से जरूर दिखाएं।