13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों में विक्स वेपोरब के ये 7 फायदे कर देंगें आपको हैरान

विक्स वेपोरब के कर्इ एेसे फायदे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

guest user

Dec 17, 2016

सर्दियों में विक्स वेपोरब आसानी से घरों में मिल जाता है। लेकिन इसका फायदा केवल सर्दी जुकाम में नहीं होता है। इसके कर्इ एेसे फायदे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

1. अपनी स्किन पर और थोडा कपड़ों पर लगाये, मच्छर आपसे दूर रहेगें।

2. रोना चाहते है ? थोडा सा विक्स अपनी आँख के आस पास लगाये, vicks का मेंथोल अपना काम कर जायेगा ।

3. ताज़ा कोई खरोच लगी हो तो थोडा नमक मिला के लगाये, चोट का रंग नही बिगड़ने देगा।

4. Vicks की बोतल को खुले में रख दें तो आपके आस पास मक्खियां भी नही आएगी।

5. अगर आपके पैरों की उंगलियों में कोई फंगस हो गया है तो वहा थोड़ी vicks लगाये आराम आएगा।

6. वेपोरब फटी एडियों को ठीक कर सकती है, सर्दियों में यह हाथों के लिये मॉइस्‍चराइजर का काम कर सकती है और तो और यह स्‍ट्रेच मार्क को भी हटा सकती है।

7. इतना ही नहीं वेपोरब त्वचा की साफ सफाई में फायदेमंद होता है। दिन में कई बार इसे मुहांसे पर लगाएं, ठीक हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image