
सर्दियों में विक्स वेपोरब आसानी से घरों में मिल जाता है। लेकिन इसका फायदा केवल सर्दी जुकाम में नहीं होता है। इसके कर्इ एेसे फायदे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
1. अपनी स्किन पर और थोडा कपड़ों पर लगाये, मच्छर आपसे दूर रहेगें।
2. रोना चाहते है ? थोडा सा विक्स अपनी आँख के आस पास लगाये, vicks का मेंथोल अपना काम कर जायेगा ।
3. ताज़ा कोई खरोच लगी हो तो थोडा नमक मिला के लगाये, चोट का रंग नही बिगड़ने देगा।
4. Vicks की बोतल को खुले में रख दें तो आपके आस पास मक्खियां भी नही आएगी।
5. अगर आपके पैरों की उंगलियों में कोई फंगस हो गया है तो वहा थोड़ी vicks लगाये आराम आएगा।
6. वेपोरब फटी एडियों को ठीक कर सकती है, सर्दियों में यह हाथों के लिये मॉइस्चराइजर का काम कर सकती है और तो और यह स्ट्रेच मार्क को भी हटा सकती है।
7. इतना ही नहीं वेपोरब त्वचा की साफ सफाई में फायदेमंद होता है। दिन में कई बार इसे मुहांसे पर लगाएं, ठीक हो जाएंगे।
Published on:
17 Dec 2016 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
