30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनेटाइजर यूज करने से पहले पढ़ लें यह खबर, हो सकता है बड़ा नुकसान

Highlights-करोना वायरस से बचाव के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं-विशेषज्ञ शुरुआत से ही साफ- सफाई व हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं- ज्यादा सैनिटाइजर आपके लिए नुकसान भी हो सकती है

2 min read
Google source verification
सैनेटाइजर यूज करने से पहले पढ़ लें यह खबर, हो सकता है बड़ा नुकसान

सैनेटाइजर यूज करने से पहले पढ़ लें यह खबर, हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है। हर दिन मौत के मुंह में जाने वालों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानियां व सुरक्षा बरत रहे हैं। लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर और विशेषज्ञ शुरुआत से ही साफ- सफाई व हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं इन दिनों लोग हाथों को धोनो के लिए साबुन की जगह हैंड सैनिटाइजर का उपयोग अधिक कर रहे है। पर क्या आप जानते हैं ये सैनिटाइजर आपके लिए नुकसान भी हो सकती है। इसका ज्यादा प्रयोग करना आपको संकट में डाल सकता है।

हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल से हमारे हाथों से बैक्टीरिया वा वायरस साफ हो जाते हैं और यह हाथों में एक भीनी सी खुशबू छोड़ जाता है। आइए जानते हैं इसके नुकसान...


मांसपेशियों के ऑर्डिनेशन को पहुंचाता है नुकसान

बता दें कि हैंड सैनिटाइजर में ट्राइक्लोसान नाम एक केमिकल होता है, जिसे हाथ की स्किन सोख लेती है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से यह केमिकल आपकी त्वचा से हुते हुए आपके स्क्त में मिल जाता हैं। रक्त में मिलने के बाद यह आपकी मांसपेशियों के ऑर्डिनेशन को नुकसान पहुंचाता है।

जलन व खुजली की हो जाती है समस्या

हैंड सैनिटाइजर में विषैले तत्व और बेंजाल्कोनियम क्लोराइड होता है, जो कीटाणुओं और बैक्टीरिया को हाथों से बाहार निकाल देता है, लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता है। इससे त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।


लीवर, किडनी को भी पहुंचाता है नुकसान

सैनिटाइजर में खुशबू के लिए फैथलेट्स नामक रसायन का इस्तेमाल किया जाता है, इसकी मात्रा जिन सैनिटाइजर में ज़्यादा होती है, वे हमारे लिए हानिकारक होते हैं। इस तरह के अत्यधिक खुशबू वाले सैनिटाइजर लीवर, किडनी, फेफड़े तथा प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं।

त्वचा हो जाती है ड्राई

सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होने की वजह से ये बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं, खासकर यदि बच्चे इसे नादानी में निगल लें। वहीं इसके ज्यदा इस्तेमाल से त्वचा ड्राई हो जाती है।

Story Loader