
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ बड़ा फैसला बदलते हुए प्रदेश में पिछले नौ साल से सरकारी कालेजों में बंद पड़े इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के केंद्र फिर से चालू करने का फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने आज इस संबंध आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी कालेजों के प्रिंसीपल को सूचित कर दिया है। बहुत जल्द इग्नू द्वारा सरकारी कालेजों में अपने केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे।
हरियाणा में इस समय इग्नू का क्षेत्रीय कार्यालय करनाल में है। इस समय करीब करीब साढे 12 हजार विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं। जिनमें एससी विद्यार्थियों की संख्या करीब पांच हजार है। यही नहीं इग्नू हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों का भविष्य संवारने में भी अहम भूमिका निभा रही है। इग्नू के माध्यम से जेलों में बंद तीन हजार हवालाती अथवा कैदी भी पढ़ाई कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इग्नू के इस समय 30 स्टडी सेंटर हैं। जिनमें से 12 जेलों में तथा 10 प्राइवेट व सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों व आठ कार्यक्रम स्टडी सेंटर में संचालित हैं। राज्य के हर जिलों में सरकारी कालेजों में भी इग्नू के स्टडी सेंटर चल रहे थे लेकिन वर्ष 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एक आदेश जारी करके इन सभी केंद्रों को बंद कर दिया था।
हरियाणा में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के बाद ही इग्नू के बंद पड़े केंद्रों को दोबारा चालू किए जाने को लेकर प्रयास चल रहे थे। इग्नू की क्षेत्रीय सेवा प्रभाग के निदेशक डॉ.वेनुगोपाल रेड्डी तथा सहायक क्षेत्रीय निदेशक करनाल डॉ.धर्मपाल ने इस बारे में लगातार हरियाणा सरकार से बातचीत की।
लंबी जद्दोजहद के बाद बृहस्पतिवार को हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने राज्य के सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसीपलों को एक पत्र जारी करते हुए जिला स्तर पर इग्नू के स्टडी सैंटर फिर से चालू करने के निर्देश जारी किए हैं। इस पत्र में इग्नू अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह सरकारी कालेजों में रविवार तथा अवकाश के दिन ही अपने केंद्रों की गतिविधियां संचालित कर सकते हैं। इग्नू द्वारा कार्य दिवस के दौरान सरकारी कालेजों के काम में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।
पत्र में कालेज प्रिंसीपल को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि स्टडी सेंटरों के माध्यम से चलाए जाने वाले कोर्सों की वह निगरानी कर सकेंगे। इग्नू के करनाल स्थित सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.धर्मपाल ने हरियाणा सरकार द्वारा आज लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इग्नू के केंद्र चालू होने से हजारों ऐसे लोगों को सीधा लाभ मिलेगा जो नियमित शिक्षा हासिल करने में असमर्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश उन्हें भी मिल चुके हैं बहुत जल्द प्रदेश के सभी जिलों में इग्नू द्वारा अपने स्टडी सैंटर चालू कर दिए जाएंगे।
Published on:
30 Nov 2017 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहिसार
हरियाणा
ट्रेंडिंग
