
हिसार से करणपुर के लिए नई बस सेवा शुरू
सिरसा. हरियाणा राज्य परिवहन ने हिसार से वाया सिरसा होकर करणपुर के लिए नई बस सेवा शुरू की है। रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने रविवार 3 सितम्बर को झंडी दिखाकर इस बस को रवाना किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि एक दो रोज में सिरसा से जोधपुर और जम्मू कटड़ा के लिए सीधी बस सेवा आरम्भ कर दी जाएगी। कोरोना काल के दौरान ये रूट बंद कर दिए गए थे।
इस अवसर पर सिरसा डिपो के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि यह बस हिसार से सुबह 9.30 पर चलकर सिरसा पहुंचेगी और सिरसा से इसका समय 12.32, ऐलनाबाद से 1.55, हनुमानगढ़ से 3.30 और श्रीगंगानगर से 5.15 पर चलेगी और करणपुर से इसकी वापसी का समय सुबह 5.50, श्री गंगानगर से सुबह 7.15, हनुमानगढ़ से 9.05 और ऐलनाबाद से 10.35 रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस बस सेवा को चलाने के लिए यात्रियों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। रोडवेज महाप्रबंधक से लेकर संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों व मंत्रियों को समस्या से अवगत करवाया गया। आखिरकार यात्रियों का संघर्ष रंग लाया और विभाग की ओर से इस बस की सेवा को हरी झंडी दे दी गई। इस बस सेवा के शुरू होने से हजारों यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी।
वहां उपस्थित लोगों ने इस बस सेवा को शुरू करने पर विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
Published on:
03 Sept 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहिसार
हरियाणा
ट्रेंडिंग
