
चंडीगढ़। पंचकूला में चल रही 8वीं नेशनल पैरा एथेलेटिक चैंपियनशिप में इंतजामों से परेशान होकर प्रधानमंत्री को ट्वीट के जरिए शिकायत भेजकर सुर्खियों में आई दिव्यांग खिलाडी सुवर्णा राज से जुड़ा एक और विवाद तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सुवर्णा का आरोप है की उसके द्वारा शिकायत किए जाने के चलते ही उसे भारतीय पैरा ओलम्पिक कमिटी के अधिकारी उसे जानबूझ कर खेलने नहीं दे रहे हैं।
अपने इवेंट में हिस्सा लिए बिना वापस लौटी सुवर्णा के मुख्य इवेंट जेवलिन थ्रो, शॉट पुट थ्रो और व्हील चेयर रेसिंग थे। भारतीय पैरा ओलंपिक कमेटी के व्यवहार से व्यथित सुवर्णा ने जल्द ही इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को बताएंगी कि हमसे केवल कीड़े मकोड़े की तरह व्यवहार किया जाता है।
उल्रलेखनीय है कि दिल्ली से पैरा एथलेटिक मीट में भाग लेने आई सुवर्णा ने आयोजकों के स्तर पर बदइंतजामी को लेकर शिकायत जाहिर की थी। उनके मुताबिक जहां उनके ठहरने का बंदोबस्त किया गया था, वहां के टॉयलेट का गेट इतना छोटा है कि कोई भी दिव्यांग खिलाड़ी व्हील चेयर लेकर टॉयलेट में नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि इस मामले की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पता चली तो उन्होंने समस्या का समाधान तत्काल किये जाने का भरोसा दिया था।
गोल्ड विजेता दीपा मलिक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में चल रही 18वीं नेशनल पैरा-एथलैटिक्स चैम्पियनशिप-2018 में गोल्ड मेडल जीतने पर पैरा-एथलीट दीपा मलिक को बधाई देते हुए कहा कि वे प्रदेश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है।
मनोहर लाल आज उनसे भेंट करने आई दीपा मलिक से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में दुबई में वर्ल्ड पैरा-एथलैटिक्स ग्रांड प्रिक्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भी दीपा मलिक की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रदेश में खिलाडि़यों को लगातार प्रेरित करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए सकारात्मक माहौल सृजित करने के लिए प्रतिबद्घ है। दीपा मलिक ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से भारी प्रोत्साहन राशि प्राप्त की है। उन्होंने चैम्पियनशिप के दौरान युवा होस्टलों की पहुँच पर भी संतुष्टी व्यक्त की।
Published on:
27 Mar 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहिसार
हरियाणा
ट्रेंडिंग
