
Mi8 Trailer Out
Mi8 Trailer Out: इंटरनेशनल हार्टथ्रोब और एक्शन किंग टॉम क्रूज एक बार फिर पर्दे पर तबाही मचाने आ रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है।
पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया द्वारा जारी किए गए इस धमाकेदार ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
62 साल के टॉम क्रूज़ एक बार फिर अपने मशहूर किरदार इथन हंट के रूप में पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस बार का मिशन बेहद खतरनाक और दिल को छू लेने वाला होगा।
ट्रेलर में देखा जा सकता है एथन हंट (टॉम क्रूज) अपने खतरनाक मिशन पर हैं। उन्हें विमान से लटकते और एयरक्राफ्ट कैरियर से छलांग लगाते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों के रोमांच को बढ़ा देता है। ट्रेलर में कुछ लव एंगल के सीन भी हैं। यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है!
रिपोट्स के मुताबिक इसे अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। वहीं इस ट्रेलर ने दर्शकों की धड़कनें तेज कर दी हैं। फैंस अपने चाहते स्टार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में विंग रैम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, हेले एटवेल, पोम क्लेमेंटिएफ और हेनरी स्ज़र्नी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Published on:
07 Apr 2025 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
