28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cannes Film Festival 2024: कब और कहां देख सकेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल? ऐश्वर्या राय और अदिति राव बिखेरेंगी जलवा

Cannes Film Festival 2024: इस साल 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने वाला है। यह सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल्स में से एक है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

May 13, 2024

Cannes Film Festival 2024 NEWS UPDATE

Cannes Film Festival 2024

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 मई से शुरू होने वाला है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है और साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों को भी चुना जाता है।

2024 में होने जा रहे इस फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म को भी चुना गया है। यह फिल्म पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' है, जिसे सबसे प्रतिष्ठित पाम डिओर यानी गोल्डन पाम अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें: 30 साल बाद अवॉर्ड की रेस में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’, इस OTT पर देखें

कहां देख सकेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल?

कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर मौजूद होगा। इंटरनेशनल स्तर पर भी इसा प्रीमियर किया जाएगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जहां पर आप इस फेस्टिवल को देख सकेंगे। यह फेस्टिवल 14 मई से 25 मई के बीच तक होने वाला है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की थीम है- 'मेनी वेज टू बी एन आइकन।' इसका मतलब है, 'एक आइकन बनने के कई तरीके।'

यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival: ऐश्वर्या राय करेंगी वापसी, ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस भी बिखेरेंगी जलवा

ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी फेस्टिवल में लगाएंगी चार चांद

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगी। इससे पहले ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर भी शामिल हो चुकी हैं।