7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

73 की उम्र में Naseeruddin Shah ने पत्नी के साथ ली कान्स में एंट्री, अनोखे अंदाज में बटोरीं सुर्खियां

Cannes Film Festival 2024: इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 सुर्खियों में है। इस फेस्टिवल में पॉपुलर चेहरे शामिल हो रहे हैं। इसी के चलते अब इस फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी पत्नी रत्ना पाठक के साथ पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

May 20, 2024

Naseeruddin Shah in cannes 2024

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की तस्वीरें भी सामने आई हैं। एक्टर अपनी पत्नी रत्ना पाठक के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुचें।

नसीरुद्दीन शाह- रत्ना पाठक ने ली कान्स में एंट्री

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना शाह के साथ कान्स 2024 में सुर्खियां बटोरीं। इस फेस्टिवल में नसीरुद्दीन शाह ने अचकन पहना था, वहीं रत्ना पाठक ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। अभिनेत्री ने अपने लुक को गुलाबी रंग के कस्टम मेड ब्लाउस के साथ कम्प्लीट किया। एक्सेसरीज की बात की जाए तो रत्ना पाठक ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ऑक्सिडाइज नेकलेस और इयररिंग्स चुने, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

फिल्म 'मंथन' की स्क्रीनिंग  

रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म 'मंथन' को इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। फिल्म को क्लासिक सेक्शन से स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था और मेकर्स के साथ-साथ फिल्म की स्टारकास्ट को भी इसके लिए इनवाइट किया गया था।