हॉलीवुड हिल्स में जंगल की आग बेकाबू, कई सेलेब्स का घर आग में खाक
California Fire News: पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन जैसे कई मशहूर हस्तियों ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग से अपने घर खो दिए हैं। वहीं हॉलीवुड एक्टर जेम्स वुड्स का रोते हुए वीडियो सामने आया है। 137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।
Fire In California: हॉलीवुड हिल्स में गुरुवार की सुबह आग बेकाबू हो गई। लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे नहीं बच पाया। सूखी, तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के काम में बाधा डाली और लपटें फैल गईं।
फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के घर भी आग से नहीं बच पाए। आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और शोबिज लैंडमार्क को अपनी चपेट में ले लिया। मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं।
एक्टर जेम्स वुड्स का रोते हुए वीडियो आया सामने
I took this last night from our beautiful little home in the Palisades. Now all the fire alarms are going off at once remotely.
निक्सन और कैसीनो जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता जेम्स वुड्स, ने सीएनएन को रोते हुए पैसिफिक पैलिसेड्स प्रॉपर्टी की तबाही का हाल बताया। उन्होंने कहा, ‘एक दिन आप पूल में तैर रहे होते हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाता है।’
वहीं पेरिस हिल्टन ने कहा कि उन्होंने मालिबू में अपना घर खो दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अपने परिवार के साथ बैठकर, समाचार देखते हुए, लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो किसी को भी कभी नहीं देखना चाहिए।”
Heartbroken beyond words 💔 Sitting with my family, watching the news, and seeing our home in Malibu burn to the ground on live TV is something no one should ever have to experience.😢 This home was where we built so many precious memories. It’s where Phoenix took his first steps… pic.twitter.com/aeJAgJrymA
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स में पांच जगह आग अभी भी भड़की हुई है।
आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल; 5 की मौत
137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। इस क्षेत्र में सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स में लगी है; उसके बाद ईटन की हालत भी बेहद खराब है। सनसेट, हर्स्ट और लिडिया की आग अभी भी सक्रिय हैं। लगभग 2,000 इमारतें-घर नष्ट हो चुकी हैं और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फायर चीफ ने बताया कि आग पर काबू पाने की ‘शून्य संभावना’ है।