30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harry Potter के फेमस एक्टर बने पिता, फोटो के साथ बेटी का क्यूट ने भी बताया

Harry Potter Actor: भारत हो या विदेश बच्चों से लेकर युवाओं को अपना दीवाना बनाने वाली फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के फेमस एक्टर पिता बने हैं। उन्होंने बेटी का प्यारा सा नाम भी बता दिया है।

2 min read
Google source verification
Harry Potter actor Rupert Grint welcome second baby girl

Rupert Grint welcome second child: हॉलीवुड फिल्मों और हैरी पॉटर से फेमस हुए ब्रिटिश एक्टर रूपर्ट ग्रिंट के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर के घर बेटी का जन्म हुआ है। ये गुड न्यूज खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को दी है। अपनी पोस्ट में एक्टर ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर डालकर उनका प्यारा सा नाम रिवील किया है। जैसे ही ये पोस्ट उनके फैंस को दिखा हर कोई एक्टर को बधाई देने लगा। बता दें कि रूपर्ट ग्रिंट साल 2020 में पहली बार पिता बने थे। उन्होंने अपनी पत्नी जॉर्जिया ग्रूम के साथ बेटी का वेलकम किया था, जिसका नाम वेडनेसडे (Wednesday) रखा था। अब दूसरी बार भी वह एक बेटी के ही पिता बने हैं।

एक्टर रूपर्ट ग्रिंट के घर आई नन्ही परी (Rupert Grint welcome second child)

ब्रिटिश एक्टर रूपर्ट ग्रिंट ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बेटी के वेलकम की अनाउंसमेंट की। इस खुशखबरी को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सीक्रेट चाइल्ड का थोड़ा खुलासा हुआ है। ग्रिंट का परिचय। 10/10 बच्चा (अब तक)।" तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नन्हीं परी एनिमल प्रिंट ब्लैंकेट में लेटी हुई है। उसने व्हाइट टॉप और ग्रे कार्डिगन पहना हुआ है। टी-शर्ट पर बेबी गर्ल का नाम ‘गोल्डी’ लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने उड़ाया गर्दा, ‘जाट’ की आंधी शनिवार को हुई शांत, ग्राउंड जीरो का जानें कैसा रहा हाल?

रूपर्ट ग्रिंट से पहले डैनियल रैडक्लिफ बने थे पिता (Rupert Grint Instagram)

बता दें कि रूपर्ट ग्रिंट से पहले साल 2023 में ‘हैरी पॉटर’ बन चुके एक्टर डैनियल रैडक्लिफ ने अपने बच्चे का वेलकम किया था। दोनों ही एक्टर को 2001 में ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन’ में साथ देखा गया था। इस फिल्म से दोनों काफी पॉपुलर हुए थे। फिल्म में उनके अलावा डक्लिफ और एम्मा वाटसन भी थीं। रूपर्ट ग्रिंट ‘हैरी पॉटर’ के अलावा ‘स्काई वन कॉमेडी सिक नोट’ और अगाथा क्रिस्टी पर आधारित ‘द एबीसी मर्डर्स’ में नजर आ चुके हैं।