
जिस तरह से बॉलीवुड में जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से पूरा बॉलीवुड गमगीन है। ठीक उसी तरह से हॉलीवुड में एक फेमस अभिनेत्री के निधन से वहां भी गम का माहौल है। हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एमा चैम्बर्स का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

उनके निधन से पूरा हॉलीवुड गमगीन हो गया है। बता दें कि अभिनेत्री एमा चैम्बर्स सुपरहिट फिल्म 'नोटिंग हिल' में हनी थेकर का किरदार निभा कर लोकप्रिय हो गई थी। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश अभिनेत्री एमा कि बुधवार शाम स्वाभाविक मौत हुई है।

गौरतलब है कि एमा चैम्बर्स के पति इआन डन भी एक अभिनेता हैं। 'नोटिंग हिल' में एमा के सह कलाकार रह चुके ह्यूज ग्रांट ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि वह एक खुश रहने वाली और जोशीली महिला थीं।

उन्होंने कहा, 'सालों तक विभिन्न किरदार निभाने वाली और कईयों के चेहरे पर खुशी लाने वाली एक्ट्रेस हम सबको याद आएंगी। एमा का जन्म 11 मार्च 1964 को हुआ था।