22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड

अवतार 2 की सफलता के बाद 3, 4 और 5 लाने की तैयारी शुरू, जानें कितने साल में आएगा अवतार का सीक्वल

Avatar Sequel : जेम्स कैमरून (james cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' (Avatar: The Way of Water) दुनिया भर में सफलता हासिल कर रही है। फिल्म दूसरे हफ्ते में दुनिया में एक खरब डॉलर के कलेक्शन के आस-पास है। ऐसे में 'अवतार 2' (Avatar 2) सीरीज के अगले पार्ट की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया में हो रही चर्चाओं की मानें तो आने वाले सालों में दुनिया को अवतार 3, 4 और 5 देखने को मिलेगी। खुद जेम्स कैमरून ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह अवतार के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हालांकि कैमरून ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की लेकिन अवतार 2 के बाद अवतार की अगली दो सीरीज (Avatar Sequel) आएंगी। कहा जा रहा है कि अवतार 3 को 2024, अवतार 4 को 2026 और अवतार 5 को 2028 में रिलीज किया जाएगा।

Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 29, 2022