24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एवेंजर्स स्टार जेरेमी रेनर का हुआ एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया हॉस्पिटल

'एवेंजर्स सीरीज' में नजर आने वाले हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट हो गया है। वह वीकेंड पर अपने घर के आस पास जाने बर्फ को हटाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। वह अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 02, 2023

Jeremy Renner: Avengers star 'critical but stable' in hospital after snow plough accident

Jeremy Renner: Avengers star 'critical but stable' in hospital after snow plough accident

एवेंजर्स की सीरीज ने पूरी दुनिया के दर्शकों को दीवाना बना दिया था। भारत में भी उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अब इस फिल्म के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट हो गया है। वह भी गंभीर रूप से घायल है। जैसे ही उनके एक्सीडेंट की खबर वायरल हुई उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा एक्टर जेरेमी के घर नेवादा के रेनो में हुआ है। अभी उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

अपने घर के बाहर से बर्फ हटा रहे थे जेरेमी
जेरेमी अपने सुपरहीरो कैरेक्टर 'हॉकआई' के लिए वर्ल्ड फेमस हैं। जेरेमी अपनी फैमली के साथ न्यू ईयर मनाने वीकेंड पर नेवादा गए हुए थे। उनका घर 25 मील दूर माउंट रोड स्की टेहो के काफी करीब है, जहां नए साल की शाम को जमकर बर्फबारी हुई है। ऐसे में एक्टर अपने घर के बाहर जमी बर्फ को हटाने का काम कर रहे थे उसी वक्त उनके साथ हादसा हो गया।

जेरेमी की हालत है स्थिर
एवेंजर्स सीरीज से लोकप्रियता हासिल करने वाले जेरेमी के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी हालत अभी गंभीर है, लेकिन स्थिर है। अच्छी तरह से उनकी देखभाल की जा रही है। बता दें, भारी बर्फबारी के कारण नॉर्थ नेवादा में करीब 35 हजार घरों में बिजली प्रभावित हुई थी और उन्हें ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान जेरेमी रेनर घर के बाहर जमा बर्फ हटा रहे थे और तभी उनके साथ हादसा हो गया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए।

भारत में जेरेमी की है तगड़ी फैन फॉलोइंग
'एवेंजर्स' सीरीज और 'कैप्टन अमेरिका' जैसी फिल्मों ने जेरेमी रेनर को इंडिया में भी काफी पॉपुलर बना दिया है। जब से फैंस को जेरेमी रेनर के साथ हुए हादसे के बारे में पता चला है, तभी से वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें, जेरेमी पिछले साल इंडिया आए थे और तब उनकी एक्टर अनिल कपूर के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जेरेमी रेनर के साथ अनिल कपूर ने 'मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' में काम किया था। जेरेमी रेनर दुनियाभर में काफी पॉपुलर है और इंडिया में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।

यह भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को बर्थडे पर दिया फ्लाइंग किस, दोस्त के साथ मस्ती करते आए नजर, देखें वीडियो