
Jurassic world
हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' 7 जून 2018 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म को समीक्षकों से ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिर भी दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत में 'जुरासिक' सीरीज को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी सफलता बॉक्स ऑफिस पर शोर मचा रही है। 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' ने दो दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 40 मिलियन डॉलर की कमाई की है। वहीं भारत में भी इस फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है। जुरासिक सीरीज की पिछली फिल्मों को देखकर विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
2300 से ज्यादा स्क्रीन पर हुई रिलीज:
बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड को भारत में अमेरिका से दो हफ्ते पहले रिलीज किया गया है। फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी रही। भारत में यह फिल्म 2300 से ज्यादा स्क्रीन पर हिंदी, तेलुगु, अंग्रेजी और तमिल भाषा में रिलीज की गई है।
'रेस 3' से पडेगा कमाई पर असर:
फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी रही लेकिन आने वाले दिनों में इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है। बता दें कि 15 जून को ईद के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों में काफी उत्साह और उत्सुकता है। ऐसे में जुरासिक वर्ल्ड के पास कमाई करने के लिए सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। 'रेस 3' के रिलीज होने से इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
डायनासोर की अलग दुनिया:
साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म 'जुरासिक पार्क' साल 1993 में आई और दर्शकों को अलग ही दुनिया का अहसास करावाया। इसके बाद जुरासिक का यह सिलसिला ऐसा बढ़ा कि जो अब जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम तक पहुँच गया है। जुरासिक वर्ल्ड (2015) की सीरीज है। फिल्म में रोमांच तो है ही लेकिन साथ ही डायनासोर की अलग दुनिया को दिखाने की कोशिश की गई है।
Published on:
09 Jun 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
