8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के शो में अनिल ने कर दी बड़ी गलती, मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या हुआ ऐसा

अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 09, 2018

Anil kapoor and Salman

Anil kapoor and Salman

अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' और टीवी शो 'दस का को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि सलमान 9 साल बाद इस शो को होस्ट कर रहे हैं। 9 साल तक शो के मेकर्स ने सलमान के लिए इंतजार किया। सलमान के इस शो पर अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होंने यहां एक बड़ी गलती कर दी। इतना ही नहीं इस शो पर अनिल कपूर एक बार इमोशनल भी हो गए।

यह भी पढ़ें: रेस 3 से पहले सलमान ने किया खुद की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, चौंके बिना नहीं रह पाएंगे

सलमान ने पूछा सवाल:
शो के दौरान सलमान खान ने एक सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत भारतीय दिन में कम से कम एक बार अपनी मां को फोन करते हैं? जैकलीन और बॉबी ने तो इस सवाल का जवाब नहीं दिया। जबकि अनिल कपूर इस सवाल को लेकर इमोशनल हो गए।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या की इस बुरी लत से बच्चन परिवार परेशान! हर हफ्ते खर्च होते हैं लाखों रुपए

सबके सामने मांगी माफी:
अनिल ने कहा कि वह अपनी मां के साथ उतना समय नहीं बिता पाते हैं, जितना उन्हें बिताना चाहिए। इतना ही नहीं मां को ज्यादा फोन ना करने पर अनिल ने सबके सामने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी मुझे हमेशा कहती है कि मुझे अपनी मां को फोन करना चाहिए और अपने दोस्तों के साथ टच में रहना चाहिए। मैं अपनी मां से नेशनल टीवी पर माफी मांगता हूं।'

बीबी को बुलाते हैं माधुरी:
सलमान ने एक और सवाल पूछा कि 'कितने प्रतिशत भारतीय अपने जीवनसाथी को किसी और नाम से बुलाते हैं?' इस वपर अनिल ने कहा कि वे कभी-कभी वे अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारा करते थे। अनिल ने कहा कि वह माधुरी के साथ आए दिन इतना ज्यादा काम करते थे कि उन्हें अपनी गलती का एहसास ही नहीं हुआ।