
Anil kapoor and Salman
अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' और टीवी शो 'दस का को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि सलमान 9 साल बाद इस शो को होस्ट कर रहे हैं। 9 साल तक शो के मेकर्स ने सलमान के लिए इंतजार किया। सलमान के इस शो पर अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होंने यहां एक बड़ी गलती कर दी। इतना ही नहीं इस शो पर अनिल कपूर एक बार इमोशनल भी हो गए।
सलमान ने पूछा सवाल:
शो के दौरान सलमान खान ने एक सवाल पूछा कि कितने प्रतिशत भारतीय दिन में कम से कम एक बार अपनी मां को फोन करते हैं? जैकलीन और बॉबी ने तो इस सवाल का जवाब नहीं दिया। जबकि अनिल कपूर इस सवाल को लेकर इमोशनल हो गए।
सबके सामने मांगी माफी:
अनिल ने कहा कि वह अपनी मां के साथ उतना समय नहीं बिता पाते हैं, जितना उन्हें बिताना चाहिए। इतना ही नहीं मां को ज्यादा फोन ना करने पर अनिल ने सबके सामने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी मुझे हमेशा कहती है कि मुझे अपनी मां को फोन करना चाहिए और अपने दोस्तों के साथ टच में रहना चाहिए। मैं अपनी मां से नेशनल टीवी पर माफी मांगता हूं।'
बीबी को बुलाते हैं माधुरी:
सलमान ने एक और सवाल पूछा कि 'कितने प्रतिशत भारतीय अपने जीवनसाथी को किसी और नाम से बुलाते हैं?' इस वपर अनिल ने कहा कि वे कभी-कभी वे अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारा करते थे। अनिल ने कहा कि वह माधुरी के साथ आए दिन इतना ज्यादा काम करते थे कि उन्हें अपनी गलती का एहसास ही नहीं हुआ।
Published on:
09 Jun 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
