5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Justin Bieber बनने वाले हैं पापा, खास सेरेमनी के साथ अनाउंस की पत्नी Hailey Bieber की प्रेगनेंसी, सामने आईं तस्वीरें

इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी पत्नी हैली बीबर की प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है। जस्टिन बीबर ने पत्नी हैली के बेबी बंप के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी कंफर्म की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

May 10, 2024

Justin Bieber announces wife Hailey Bieber pregnancy

इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बीबर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। जस्टिन और हैली पहली बार माता-पिता बनने पर काफी एक्साइटेड हैं। 

Justin Bieber  wife Hailey Bieber

जस्टिन बीबर ने पत्नी हैली बीबर के साथ एक सेरेमनी की जिसकी फोटोज शेयर करते हुए सिंगर ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया।

Justin Bieber wife Hailey Bieber pregnancy

सेरेमनी में जस्टिन बीबर ने पत्नी हैली बीबर ने सफेद रंग की ड्रेस को वेल के साथ पहना हुआ है। जस्टिन बीबर ने ब्लैक पैंट और ग्रे जैकेट और कैप लगाई हुई है। 

Justin Bieber Hailey Bieber

जस्टिन ने अपने हाथों में कैमरा लिया है। सिंगर अपनी पत्नी हैली की फोटोज भी क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं।

Hailey Bieber pregnancy

जस्टिन द्वारा क्लिक फोटोज में हैली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

Justin Bieber wife Hailey Bieber

जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने 2018 में न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में शादी की थी। 30 सितंबर 2019 को कपल दोबारा से परिवार और दोस्तों के सामने बड़ी सेरेमनी में शादी की थी।