
पार्क बो राम डेथ
कोरियन सिंगर पार्क बो राम (Park Bo Ram) का छोटी उम्र में निधन हो गया है। के-ड्रामा (K-Drama) के पॉपुलर साउंडट्रैक और 'सुपरस्टार K2' की फेमस सिंगर ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
सिंगर के निधन की खबर उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने दी। XANADU एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "पार्क बो राम का निधन 11 अप्रैल को हुआ था। मौत किस वजह से हुई इस बात की पुलिस जांच कर रही है।"
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बदला धर्म, अपनाया इस्लाम, जानें क्या थे कारण
2010 में एमनेट के शो 'सुपरस्टार K2' में अपनी अपीरियंस के बाद, बो राम को 2014 में अपने हिट गानें 'ब्यूटीफुल' से पहचान मिली। पार्क बो राम ने सेलेप्रेट्टी, सॉरी, प्रिटी बे, डायनामिक लव जैसे कई गानें गाए।
Published on:
12 Apr 2024 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
