
'लापता लेडीज' में मंजू माई बनकर वाहवाही बटोरने वाली एक्ट्रेस छाया कदम की मलयालम फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की स्क्रीनिंग कान्स में रखी गई थी

छाया ने अपनी दिवंगत मां की साड़ी और नथ के साथ कान्स के लिए अपने लुक को खास बनाया। जिसमें उनकी सादगी की हर कोई तारीफ कर रहा है।

छाया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपनी मां को फ्लाइट में बिठाना चाहती थीं। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया इसलिए उन्होंने इस खास दिन के लिए अपनी मां की साड़ी और नथ को चुना।

छाया यहां क्रीम कलर की नौवारी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जिस पर गोल्डन फ्लोवर प्रिंट हो रखा है। उन्होंने इसे पर्पल कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जिस पर भी प्रिंटेड गोल्डन फूलों से डिजाइन बना हुआ है।उन्होंने अपनी मां की महाराष्ट्रीयन नथ पहनी थी। जिसमें वाइट, रेड और ग्रीन मोती से डिजाइन बना था। वहीं, साथ ही उन्होंने मैचिंग झुमके कैरी किए, जो उनके लुक के साथ जच रहे थे।