8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Los Angeles Wildfires: एक्ट्रेस ने डोनेट किए 43 लाख तो फेमस सिंगर ने दान किए 21 करोड़

Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया और चर्चित सिंगर बियोंसे ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jan 13, 2025

Los Angeles Wildfires

Los Angeles Wildfires

Los Angeles Wildfires Updates: लॉस एंजेल्स और इसके आसपास के क्षेत्रों में जंगल की आग लगातार खतरनाक होती जा रही है। 7 जनवरी, 2025 को जंगल में भीषण आग लगी। जिसमें अब तक करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं। हर दिन आग लगने की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे हर कोई चिंतित है। भयावह आग के कारण लगभग 1.5 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ के जा चुके हैं। इस बीच पीड़ितों की सहायता के लिए अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया (Eva Longoria) और बियोंसे ने हाथ आगे बढ़ाया है।

बियोंसे ने बढ़ाया मदद का हाथ

बियोंसे (Beyonce) की चैरिटी फाउंडेशन टीम ने 21 करोड़ रुपए दान देने की बात कही है जो कि काफी बड़ा अमाउंट है। उनकी फाउंडेशन टीम ने बताया कि यह फंड जंगल की आग से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जा रहा है। टीम ने आगे बताया कि यह धनराशि खासतौर पर पासाडेना और अल्टाडेना क्षेत्रों को बचाने में इस्तेमाल की जाएगी।

बता दें सोशल मीडिया फेमस सिंगर के इस बड़े कदम की काफी तारीफ हो रही है।

ईवा लोंगोरिया ने पीड़ितों को 50,000 डॉलर किए दान

अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अभिनेत्री ने आग से प्रभावित पीड़ितों को 50,000 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 43 लाख रुपए दान करने की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने एक भावुक वीडियो भी साझा किया।

ईवा लोंगोरिया ने लोगों से की खास अपील

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “लॉस एंजिल्स शहर और वहां लगी विनाशकारी आग को लेकर मेरा दिल दुखी है। इस आग ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से 'दिस इज अबाउट ह्यूमैनिटी' (संगठन) के प्रयासों में 50 हजार डॉलर का योगदान दे रही हूं, ताकि फ्रंटलाइन कर्मचारियों, खेत मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और इन जंगल की आग से प्रभावित परिवारों का समर्थन किया जा सके।”

अभिनेत्री ने दूसरों को भी मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम इस घड़ी में एक साथ आ सकते हैं और समाज में इनका समर्थन कर सकते हैं। यदि आप कर सकते हैं तो शेयर करें, रीपोस्ट करें या दान करें।”

साझा किए गए वीडियो में लोंगोरिया ने कहा कि वह आग से प्रभावित फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और परिवारों की सहायता के लिए संगठन को 50,000 डॉलर दान कर रही हैं।

उन्होंने कहा, "यह अजीब सप्ताह रहा, बहुत से लोगों के लिए विनाशकारी साबित हुआ। बहुत से दोस्तों ने अपना बहुत कुछ खो दिया है। उन्होंने उन यादों या चीजों को भी खो दिया, जिसके लिए उन्होंने जिंदगी में कड़ी मेहनत की थी।"

अभिनेत्री ने बताया, "हमने कपड़े दान किए हैं और मैं दिस इज अबाउट ह्यूमैनिटी संगठन का समर्थन कर रही हूं। फ्रंटलाइन आवश्यक कर्मचारियों और आग से प्रभावित परिवारों के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से 50,000 डॉलर दान करने जा रही हूं, जो उन सभी परिवारों के सपोर्ट के लिए है जो हमें भोजन उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये लोग (खेत में काम करने वाले) इस खतरनाक परिस्थिति में भी हमारे लिए वहां जा रहे हैं और हमारे लिए काम कर रहे हैं।"

वीडियो के अंत में अभिनेत्री ने सभी से मजबूत बने रहने की बात कहते हुए आगे कहा, "मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजें हैं। मुझे नहीं लगता कि यह इन बातों को लेकर सोचने का समय है कि क्या सही और क्या गलत हुआ। हमें अभी स्थिति पर काबू पाना है। इसलिए जो लोग मदद कर रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं, उनका शुक्रिया।"

बता दें सरकार ने स्थानीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है और राहत कार्यों के लिए संसाधनों को तैनात किया है। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को निकासी योजनाओं का पालन करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा इस बात को लेकर हुईं मायूस, कहा- ‘फिलहाल हम सुरक्षित हैं’