
हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन मर्केल की ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी से शादी रचाने जा रही है। इनकी शादी 19 मई को को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में होगी।

अब शाही परिवार में शादी होने जा रही है तो मेगन को तनाव तो होगा ही। मेगन को प्री वेडिंग तनाव हो रहा है। ऐसे में अपने इस तनाव को दूर करने के लिए वह भारतीय जड़ी बूटी खा रही हैं।

आमतौर पर इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल पुरुष करते हैं। यह शरीर को ताकत देता है। मेगन इन दिनों अश्वगंधा खा रही हैं। एक तो इससे उनका तनाव दूर होगा और साथ में उनकी त्वचा में भी निखार आएगा।

मेगन पहले भी इस बारे में बता चुकी है कि अश्वगंधा खाने से उनका दिमाग शांत रहता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और यह त्वचा में भी निखार लाता है।

साथ ही उन्होंने बताया था कि वह इस जड़ी बूटी की बहुत बड़ी फैन हैं। वह इसकी एक चम्मच अपनी चाय या कॉफी में मिलाकर दिन में एक बार लेती हैं।