29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाही परिवार की बहू बनने से पहले नर्वस हुई मेगन, ताकत के लिए खा रही यह भारतीय जड़ी बूटी

इनकी शादी 19 मई को को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में होगी

2 min read
Google source verification
शाही परिवार की बहू बनने से पहले नर्वस हुई मेगन, ताकत के लिए खा रही यह भारतीय जड़ी बूटी

हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन मर्केल की ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी से शादी रचाने जा रही है। इनकी शादी 19 मई को को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में होगी।

शाही परिवार की बहू बनने से पहले नर्वस हुई मेगन, ताकत के लिए खा रही यह भारतीय जड़ी बूटी

अब शाही परिवार में शादी होने जा रही है तो मेगन को तनाव तो होगा ही। मेगन को प्री वेडिंग तनाव हो रहा है। ऐसे में अपने इस तनाव को दूर करने के लिए वह भारतीय जड़ी बूटी खा रही हैं।

शाही परिवार की बहू बनने से पहले नर्वस हुई मेगन, ताकत के लिए खा रही यह भारतीय जड़ी बूटी

आमतौर पर इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल पुरुष करते हैं। यह शरीर को ताकत देता है। मेगन इन दिनों अश्वगंधा खा रही हैं। एक तो इससे उनका तनाव दूर होगा और साथ में उनकी त्वचा में भी निखार आएगा।

शाही परिवार की बहू बनने से पहले नर्वस हुई मेगन, ताकत के लिए खा रही यह भारतीय जड़ी बूटी

मेगन पहले भी इस बारे में बता चुकी है कि अश्वगंधा खाने से उनका दिमाग शांत रहता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और यह त्वचा में भी निखार लाता है।

शाही परिवार की बहू बनने से पहले नर्वस हुई मेगन, ताकत के लिए खा रही यह भारतीय जड़ी बूटी

साथ ही उन्होंने बताया था कि वह इस जड़ी बूटी की बहुत बड़ी फैन हैं। वह इसकी एक चम्मच अपनी चाय या कॉफी में मिलाकर दिन में एक बार लेती हैं।