फैंस का आभार जताने के लिए टॉम क्रूज ने आसमान से लगाई छलांग, देखें खतरनाक स्टंट
फेमस एक्टर टॉम क्रूज अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में खतरनाक से खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि फिल्मों के अलावा वो असल जिंदगी में भी कई बार हैरतगंज और खतरनाक स्टंट करते दिख जाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'टॉप गन:मेवरिक' फिल्म को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टॉम क्रूज ने फैंस का धन्यवाद किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से छलांग लगा कर टॉम क्रूज फैंस को 'टॉप गन:मेवरिक' को बेशुमार प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं।