7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आखिर क्यों नहीं लेने पहुंची फेमस एक्ट्रेस, सामने आई बड़ी वजह

Venice Film Festival: 'वेनिस फिल्म फेस्टिवल' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नहीं ले सकीं हॉलीवुड स्टार “निकोल किडमैन”

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 08, 2024

Nicole Kidman Venice Film Festival: हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन अपनी मां की मृत्यु की वजह से 'वेनिस फिल्म फेस्टिवल' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नहीं ले सकीं।

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने यह पुरस्कार एक सीईओ की भूमिका के लिए जीता है, जिसका एक युवा इंटर्न के साथ अफेयर था। हलीना रेन द्वारा निर्देशित 'बेबीगर्ल' फिल्म में हैरिस डिकिंसन ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

मैं सदमे में हूं, मेरी मां जैनेल किडमैन का निधन हो गया है: किडमैन

शनिवार रात फिल्म फेस्टिवल में हलीना रेन ने किडमैन के नोट को पढ़ते हुए कहा, "दिल टूट गया है। आज मैं वेनिस पहुंची। कुछ समय बाद पता चला कि मेरी मां जैनेल किडमैन का निधन हो गया है। फिलहाल, मैं सदमे में हूं। मुझे अपने परिवार के पास जाना है, लेकिन यह पुरस्कार उनके लिए है। उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे हलीना के माध्यम से आप सभी को उनका नाम बताने का मौका मिला।"

मिरर यूके के अनुसार, अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में प्रतिष्ठित अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि उनकी मां खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें सम्मानित होते नहीं देख सकीं। उन्होंने कहा, "मेरी मां यहां नहीं हैं, लेकिन, उन्होंने मुझे एक कार्ड भेजा और मैं रो रही थी।"

बचपन के दिनों की आई याद

किडमैन ने आगे कहा, "यह उनके लिए है, जब से मैं एक छोटी लड़की थी। बिस्तर पर रोती हुई कहती थी, 'मां… वे मुझे नहीं चाहते थे, मैं उतनी सुंदर नहीं हूं, तब से वह इस सबके दौरान मेरे साथ रही हैं।"

वेनिस फिल्म फेस्टिवल का 81वां संस्करण शनिवार को संपन्न हुआ। फिल्म निर्माता पेड्रो अल्मोडोवर की अंग्रेजी भाषा में पहली फिल्म 'द रूम नेक्स्ट डोर' ने महोत्सव का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, गोल्डन लॉयन जीता। जूलियन मूर और टिल्डा स्विंटन अभिनीत इस फिल्म का महोत्सव में प्रीमियर होने पर लगभग 20 मिनट तक खड़े होकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें: Sunny Deol की ‘Border 2’ को लेकर बड़ा खुलासा, एक साथ दिखेंगे इतने स्टार्स, जानें रिलीज डेट