
डेरी गर्ल्स (Derry Girls)'डेरी गर्ल्स' वेब सीरीज 1990 के दशक की शुरुआत में उत्तरी आयरलैंड में मुसीबतों के दौरान एक 16 साल की लड़की, उसके परिवार और दोस्तों के कामों को दिखाती है। अच्छी स्टोरी, ड्रामा और कॉमेडी के लिए आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

वंडर वुमन (Wonder Woman)2017 की फिल्म 'वंडर वुमन' महिला सुपरहीरो की कहानी बताती है। इसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। आपको यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिलेगी।

लिटल वीमेन (Little Women)'लिटल वीमेन' मूवी 4 बहनों की कहानी है। इसमें सभी बहनों की अपनी अलग-अलग महत्वाकांक्षाएं होती हैं। इस मूवी को आप जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं।

आयरन लेडी (Iron Lady)हॉलीवुड की शानदार मूवीज में से एक है 'आयरन लेडी'। इसमें मार्ग्रेट थैचर की कहानी बताई गई है, जो ब्रिटिश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।