18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वीकेंड को बनाएं स्पेशल, Women’s Day पर देखें महिलाओं से जुड़ी ये दमदार मूवीज, OTT पर हैं मौजूद

Women's Day 2024: 8 मार्च, 2024 को इंटरनेशनल वीमेंस डे (International Women's Day) है। इस मौके पर आप OTT पर मौजूद महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं, जिससे आपका दिन स्पेशल बन जाएगा।OTT प्लेटफॉर्म पर वीमेन सेंट्रिक हॉलीवुड मूवीज और वेब सीरीज भी हैं, जो OTT पर सुपरहिट साबित हुई है। चलिए उनकी लिस्ट देखते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 27, 2024

derrry_girls movie

डेरी गर्ल्स (Derry Girls)'डेरी गर्ल्स' वेब सीरीज 1990 के दशक की शुरुआत में उत्तरी आयरलैंड में मुसीबतों के दौरान एक 16 साल की लड़की, उसके परिवार और दोस्तों के कामों को दिखाती है। अच्छी स्टोरी, ड्रामा और कॉमेडी के लिए आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

wonder_woman movie

वंडर वुमन (Wonder Woman)2017 की फिल्म 'वंडर वुमन' महिला सुपरहीरो की कहानी बताती है। इसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। आपको यह मूवी अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिलेगी।

little_women movie

लिटल वीमेन (Little Women)'लिटल वीमेन' मूवी 4 बहनों की कहानी है। इसमें सभी बहनों की अपनी अलग-अलग महत्वाकांक्षाएं होती हैं। इस मूवी को आप जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं।

iron_lady

आयरन लेडी (Iron Lady)हॉलीवुड की शानदार मूवीज में से एक है 'आयरन लेडी'। इसमें मार्ग्रेट थैचर की कहानी बताई गई है, जो ब्रिटिश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।