31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Keanu Reeves: बचपन में पिता की मौत, मां ने की तीन शादियां, जवानी में साथ छोड़ गई पत्नी, बड़ी दुखभरी है इस सुपरस्टार की कहानी

Keanu Reeves life Story: कहते हैं जब मुसीबत आती है तो कहके नहीं आती है। ऐसा ही कुछ इस एक्टर के साथ भी हुआ। अभिनेता ‘कियानू रीव्ज’ जब महज 3 साल के थें तब उनके सगे पिता ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद उनकी मां ने दूसरी शादी की लेकिन…

4 min read
Google source verification
Past story biography of Matrix series and john wick Keanu Reeves

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ‘कियानू रीव्ज’

Keanu Reeves life Story: साल 1999 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'मैट्रिक्स' को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता ‘कियानू रीव्ज’ की एक्टिंग सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। लोग आज भी फिल्म में उनके अभिनय को याद करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि पर्दे पर अभिनय से धमाल मचा देने वाले अभिनेता कियानू रीव्ज का निजी जीवन कष्टों से गुजरा है। अभिनेता को अपने निजी जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अभिनेता का निजी जीवन किन कारणों से कष्टदायी रहा आइए जानते हैं।

कहते हैं जब मुसीबत आती है तो कहके नहीं आती है। ऐसा ही कुछ इस एक्टर के साथ भी हुआ। अभिनेता ‘कियानू रीव्ज’ जब महज 3 साल के थें तब उनके सगे पिता ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद उनकी मां ने दूसरी शादी की। लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी ये शादी भी नहीं टिकी। इस विवाह के टूटने के बाद ‘कियानू रीव्ज’ की मां बिल्कुल अकेली हो गई थीं।

तीन अलग-अलग सौतेले पिता के साथ बड़े हुए एक्टर
इस दौरान वो मानसिक रुप से बेहद परेशान थीं। इस मुश्किल समय के बाद कियानू रीव्ज़ की मां के जीवन में एक और व्यक्ति आएं। ‘कियानू रीव्ज’ की मां ने उनसे भी शादी कर ली। ‘कियानू रीव्ज’ अपनी मां के साथ उनके साथ रहते थें। 19 साल तक ‘कियानू रीव्ज’ तीन अलग-अलग सौतेले पिता के साथ रहते हुए बड़े हुए।




एक्टर को बचपन में डिसलेक्सिया नामक बिमारी थी
इतना ही नहीं बचपन में उन्हें डिसलेक्सिया नामक एक बिमारी थी। इस बिमारी के बारे में बॉलीवुड फिल्म 'तारे जमीं पर' दिखाया गया है। यह बिमारी जिस किसी को भी होती है, उसे नई भाषा सीखने या कुछ याद करने में परेशानी होती है। ऐसे में ‘कियानू रीव्ज’ ने फिल्मों के डायलॉग्स कैसे याद किए होंगे ये सोचने वाली बात है। ‘कियानू रीव्ज’ की मुसीबत यहीं पर खत्म नहीं होती है। एक्टर को बचपन में हॉकी खेलना खूब पसंद था।

हॉकी की नेशनल टीम में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया
‘कियानू रीव्ज’ अपने दोस्तों के बीच सबसे अच्छे हॉकी खिलाड़ी थें। उनका सपना था कि वो नेशनल लेवल पर खेलने जाएं। लेकिन एक गंभीर दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उनका हॉकी की नेशनल टीम का सपना चकनाचूर हो गया। ‘कियानू रीव्ज’ के जीवन में इस वक्त तक इतना कुछ हो चुका था कि अब उन्हें लगने लगा था कि उनकी किस्मत फूटी हुई है। लेकिन ‘कियानू रीव्ज’ को कहां मालूम था कि उनके नसीब में अभी और भी बुरा वक्त देखना लिखा है।




बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं ‘कियानू रीव्ज’

इसके कुछ दिन बाद ‘कियानू रीव्ज’ की पत्नी ‘जेनिफर’ का भी कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके बचपन के बेस्ट फ्रेंड ‘रिवर फ़ीनिक्स’ ड्रग ओवरडोज के कारण नहीं रहे और उनकी सगी बहन को ल्यूकेमिया हो गया। लेकिन क्या आपको पता है एक्टर अपने साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं रखते हैं। क्योकि वो किसी को परेशान नहीं करना चाहते हैं। उनके पास कोई लग्जरी घर भी नहीं है। वो एक साधारण से अपार्टमेंट में रहते हैं और अक्सर न्यूयॉर्क में उन्हें सबवे में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है।

निजी जीवन में ‘कियानू रीव्ज’ बेहद मददगार हैं
जब अभिनेता ‘कियानू रीव्ज’ फिल्म 'लेक हाउस' की शूटिंग कर रहे थें, तो उन्होंने देखा कि उनका कॉस्टयूम असिस्टेंट फूटफूट कर रो रहा था। वो किसी को रोते हुए बता रहा था कि अगर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उसका घर हाथ से निकल जाएगा। रीव्ज’ ने चुपचाप 20000 डॉलर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए।

साल 1997 में कुछ पत्रकारों ने देखा कि सुबह-सुबह रीव्ज लॉस एंजिलस में किसी बेघर इंसान के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। पत्रकारों ने कई घेंटे तक उनकी बात सुनी। जिसके बाद उन्हें पता चला की उस इंसान के बेटे की किडनी फेल हो चुकी थी। रीव्ज’ ने उस आदमी को वादा किया कि वो अपनी किडनी उसके बेटे को देंगे।




कियानू रीव्ज’घूमने के लिए आत्महत्या वाली जगह को ही क्यों चुनते हैं?

खबरों के अनुसार अभिनेता ‘कियानू रीव्ज’ मेट्रिक्स सीरीज से कमाए हुए लगभग 75 मिलियन डॉलर की राशि को चैरिटी में दान कर चुके हैं। दूसरों की सबसे ज्यादा मदद की चाह रखने वाले कियानू रीव्ज’को देखने से नहीं लगता की ये अंदर से इतने टूटे और बिखरे हुए हैं।

‘कियानू रीव्ज’ की जितनी आमदनी है, उतने में ये सब कुछ खरीद सकते हैं, सब कुछ अरेंज कर सकता हैं। लेकिन हर सुबह उठने के बाद वो घुमने के लिए वो जगह चुनते हैं जिस जगह को लोग आत्महत्या के लिए चुनते हैं। वहां रोज कोई ना कोई ऐसा इंसान उन्हें मिलता है, जो तकलीफ में होता है और अपने जीवन को नष्ट करना देना चाहते है। कियानू रीव्ज’ ऐसे व्यक्ति की मदद करते हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

हॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग